वृंदावन में बन रहे दुनिया के सबसे ऊंचे चंद्रोदय मंदिर पर संकट के बादल
मथुराPublished: Jul 13, 2018 09:03:20 am
-एनजीटी ने निर्माण रोकने की याचिका पर 31 जुलाई तक मांगा जवाब
-चन्द्रोदय मंदिर की छत से आगरा का ताजमहल दिखाई देगा


Chandroday mandir
मथुरा। यमुना तट पर वृंदावन में बनाए जा रहे दुनिया के सबसे ऊंचे चन्द्रोदय मंदिर पर संकट के बादल मँडरा रहे हैं। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्सिसनेस) और केन्द्रीय भूजल प्राधिकरण (सीजीडब्ल्यूए) को नोटिस जारी किया है। 31 जुलाई तक जवाब मांगा है। इस्कॉन की योजना है कि मंदिर का निर्माण 2022 तक पूरा हो जाए। 2014 में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंदिर का शिलान्यास किया था। मथुरा की सांसद और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भूमिपूजन किया था।