scriptप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गाय और ओम सुनकर कुछ लोगों के बाल खड़े हो जाते हैं… | PM Modi said 51 crore included in animal health control scheme | Patrika News
मथुरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गाय और ओम सुनकर कुछ लोगों के बाल खड़े हो जाते हैं…

-पशुओं का साल में दोबार टीकाकरण होगा, स्वास्थ्य कार्ड जारी होगा-पशुओं को खुरपका-मुंहपका बीमारी से मुक्ति मिलेगी

मथुराSep 11, 2019 / 04:37 pm

धीरेंद्र यादव

PM Modi LIVE: 51 करोड़ पशु आरोग्य नियंत्रण योजना में शामिल, प्रधानमंत्री ने बताया क्या होगा

PM Modi LIVE: 51 करोड़ पशु आरोग्य नियंत्रण योजना में शामिल, प्रधानमंत्री ने बताया क्या होगा

मथुरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने में पशुपालन और दूसरे व्यवसायों का बहुत बड़ा रोल है। मछली पालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन पर किया गया निवेश ज्यादा कमाई कराता है। कृषि से जुड़े दूसरे विकल्पों पर आगे बढ़े हैं। पशुधन की गुणवत्ता और स्वास्थ्य को लेकर हर जरूरी कदम उठाए गए हैं। दुधारु पशुओं की गुणवत्ता के लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन शुरू किया गया। पांच साल में दुग्ध उत्पादन में 7 फीसदी की वृद्धि हुई है। किसानों और पशुपालकों की आय में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें – PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 जिलों को दी 1059 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात

अफ्रीका का दिया उदाहरण
पीएम मोदी ने कहा कि वे अफ्रीका के रवांडा देश में गए। वहां की सरकार गांव के अंदर गाय भेंट देती है। फिर उनका पहली बछड़ी सरकार वापस लेती है। जिसके पास गाय नहीं है, उसे यह बछड़ी भेंट दी जाती है। उनकी कोशिश है कि रवांडा के गांव में हर घर के पास गाय इकोनोमी का आधार बने। गाय के दूध से रोजी-रोटी कमाने का नेटवर्क खड़ा किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश का दुर्भाग्य है कि कुछ लोगों के कान पर ओम शब्द उनके बाल खड़े हो जाते हैं। गाय का शब्द पड़ता है तो बाल खड़े हो जाते हैं। उन्हें लगता है कि देश 16वीं सदी में चला गया है। ऐसे लोगों ने देश को बर्बाद करने में कुछ नहीं छोड़ा है। इसलिए हमारे ग्रामीण जीवन की अर्थव्यवस्था में पशुपालन मूल्यवान हैं। इसके बिना गांव नहीं चल सकता है, लेकिन पता नहीं, वह शब्द सुनते ही करंट लग जाता है।
ये भी पढ़ें – PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री ने जब कहा ‘यहां आये भये सभी बृजवासिन कौ मेरी राधे-राधे’ तो लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया

सरकार का बड़ा फैसला
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने 100 दिन में जो बड़े फैसले लिए हैं, उनमें से एक पशुओं का टीकाकरण है। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम और कृत्रिण गर्भाधान कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। पशुधन का बीमार होना बड़ा झटका होता है। उनके इलाज पर किसानों को बेवजह खर्च न करना पडे, इसी सोच के साथ 13 हजार करोड़ रुपये के बड़े अभियान की शुरूआत की गई है। एफएमडी (फुट एंड माउथ डिसीज) से मुक्ति। खुरपका और मुंहपका बीमारी से मुक्ति का अभियान है। दुनिया के कई गरीब और छोटे देशों ने इस बीमारी से पशुओं को मुक्ति दिला दी है। फिर श्रीकृष्ण की धरती पर कोई पशु ऐसी मुसीबत से नहीं जीना चाहिए।
ये भी पढ़ें – PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री ने कहा पशुओं की मौत का कारण बन रही प्लास्टिक, हर किसी को होना होगा जागरुक

दो बार लगाएं टीके
51 करोड़ पशुओं को साल में दो बार टीके लगाए जाएंगे। जिन पशुओं का टीकाकण हो जाएगा, उन्हें पशु आधार देकर कानों में टैग लगाया जाएगा। पशुओं को स्वास्थ्य कार्ड भी जारी किया जाएगा। पशुधन स्वस्थ, पोषित और नई नस्लों का विकास करना है। पशुपालकों की आय बढ़ेगी, बच्चों को उचित मात्रा में दूध मिलेगा, दुनिया के सबसे बड़े दुग्ध उत्पादक देशों में भारत की पहचान बनेगी।

Home / Mathura / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गाय और ओम सुनकर कुछ लोगों के बाल खड़े हो जाते हैं…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो