scriptTour Guide: इस प्राचीन मंदिर में मां वैष्णो देवी के 21 बार दर्शन यदि कोई भक्त कर ले, तो उसकी हर मनोकामना हो जाती है पूरी, जानिये किस तरह पहुंचना है | Story of Vaishno Devi Temple Mathura and the way to reach | Patrika News
मथुरा

Tour Guide: इस प्राचीन मंदिर में मां वैष्णो देवी के 21 बार दर्शन यदि कोई भक्त कर ले, तो उसकी हर मनोकामना हो जाती है पूरी, जानिये किस तरह पहुंचना है

1976 में आकाश मार्ग से प्रकट हुईं थी मां वैष्णो देवी21 बार दर्शन करने से होती है हर मनोकामना पूरीमथुरा में राष्ट्रीय राजामार्ग दो पर स्थित है प्राचीन देवी मां का मंदिर

मथुराDec 19, 2019 / 10:22 am

धीरेंद्र यादव

vlcsnap-2019-12-18-17h51m10s075.png
मथुरा। मां वैष्णो देवी की वैसे तो हर भक्त पर विशेष कृपा रहती है, लेकिन मथुरा में स्थित मां वैष्णो धाम की चमत्कारी मान्यता है। कहा जाता है कि देवी मां के दरबार पहुंचकर कोर्ठ सच्चे मन से 21 बार दर्शन कर ले, तो उसकी हर मनोकामना पूरी हो जाती है। Tour Guide में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कहां स्थित में मां वैष्णों देवी का ये प्राचीन मंदिर।
ये भी पढ़ें – भीषण जाम में फसी एम्बुलेंस देख एसएसपी बबलू कुमार खुद उतरे सड़क पर, कुछ ही मिनटों में खुलवा दिया जाम, देखें वीडियो

ये मान्यता
मां वैष्णो देवी का प्राचीन मंदिर मथुरा के राष्ट्रीय राजमार्ग दो से करीब 300 मीटर अंदर है। मान्यता है कि माता के मंदिर जो भी आता है वह मायूस होकर नहीं लौटता और मां उसे आशीर्वाद के रूप में कुछ ना कुछ जरूर प्रदान करती हैं। मंदिर के सेवायत पुजारी विनोद गौतम ने मंदिर की मान्यता के बारे में जाना, तो उन्होंने बताया 17 फरवरी 1976 में हमारे पिता राधेश्याम गौतम को मां का स्वप्न आया। मां का जो स्वरूप है, वह जमीन से प्रकट हुआ। वहीं जो तीन पिंडियां रखी हुईं हैं वह आकाश मार्ग से सैकड़ों लोगों के उपस्थिति में प्रकट हुईं। उन्होंने कहा कि सुनने में थोड़ा सा अजीब लगेगा, लेकिन मैंने खुद इन पिंडियों को आकाश मार्ग से प्रकट होते हुए देखा है। 44 साल हो गए मुझे देखते हुए यहां भक्तों की एक माला जैसी बनती जा रही है और जो भी भक्त अपनी मनोकामना लेकर आता है, उसकी मनोकामना माता रानी पूर्ण करती हैं।
ये भी पढ़ें – Weather Alert: गलनभरी सर्दी का सितम जारी, पारा पहुंचा 8 डिग्री तक, जानिये अगले तीन दिन के मौसम का हाल


इन दिनों पूजा करने से होती है माता की कृपा
मंदिर के पुजारी ने बताते हुए यह भी कहा की रविवार, मंगलवार, और अष्टमी के दिन अगर माता की पूजा की जाए, तो माता रानी उस भक्तों की मनोकामना अवश्य पूर्ण करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कम से कम सात रविवार यह सात मंगलवार माता की विधि विधान से पूजा करते हैं तो मां अवश्य प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं।
ये भी पढ़ें – अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर में लगेगी चांदी की ईंट, आर्यावर्त ने किया 21 दिसंबर से काम शुरू करने का ऐलान

इस तरह से पहुंचा जा सकता है मंदिर
अगर आप मंदिर जा रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि मां वैष्णो देवी के मंदिर कैसे पहुंचा जा सकता है। दिल्ली की तरफ से अगर आप आ रहे हैं तो नेशनल हाईवे दो होते हुए एटीवी कंपनी के पास होकर रास्ता गया है। अगर आपको आगरा की तरफ से आना है तो नेशनल हाईवे 2 के पास लेफ्ट हैंड पर मंदिर का मुख्य द्वार बना हुआ है। वह आपको मां वैष्णो देवी के मंदिर जाने में मदद करेगा। बस या ट्रेन से अगर आप आ रहे हैं तो आपको ऑटो या टैक्सी लेकर महोली
रोड होते हुए जय गुरुदेव मंदिर पहुंचेंगे।

Home / Mathura / Tour Guide: इस प्राचीन मंदिर में मां वैष्णो देवी के 21 बार दर्शन यदि कोई भक्त कर ले, तो उसकी हर मनोकामना हो जाती है पूरी, जानिये किस तरह पहुंचना है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो