scriptपूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ मुफ्ती ने जारी किया फतवा… | Mufti issued fatwa against Azam Khan | Patrika News
मऊ

पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ मुफ्ती ने जारी किया फतवा…

मुसलमानों से सामाजिक बहिष्कार करने को कहा

fatwa

fatwa

मऊ. समाजवादी पार्टी के विवादित नेता एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आजम खान और विवादों का साथ छूटने का नाम नहीं ले रहा। अब उनकी अपनी कौम के लोगों ने ही उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनके खिलाफ जनपद के एक मुफ्ती ने फतवा जारी कर कौम के लिये मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का व्यक्तिगत उपभोग करने को इस्लाम धर्म में अस्वीकार्य बताया है। फतवे में मुफ्ती ने आजम को सामाजिक रूप से बहिष्कृत करने को कहा है। यह फतवा जनपद के घोसी तहसील क्षेत्र स्थित कस्बा जामिया अमजदिया दारुल इफ्ता के मुफ्ती आले मुस्तफा मिसबाही ने जारी किया है।
फतवे में सरकारी सुविधाओ का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि समाज के हित को मिलने वाली सुविधाओं के निजी हित में उपयोग की ईस्लाम धर्म नहीं देता। जो भी लोग सरकारी सुविधाओं को अपनी जागीर समझ इनका निजी इस्तेमाल करें, उनका मुसलमानों को बहिष्कार करना चाहिए। सियासी वजीर हो या आम आदमी, यह फतवा सभी के लिये है। जानकारी के अनुसार आजम खान पर मंत्री रहते समय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुसलमानों के लिये चलायी गयी योजनाओं का दुरुपयोग करने एवं व्यक्तिगत हित में उपयोग करने के आरोप लग रहे हैं। आरोपों के अनुसार समाजवादी पार्टी के सत्ता में रहते प्रदेश सरकार ने मुसलमान हितैषी कई योजनाओं का संचालन किया, जिनका लाभ मुसलमानों को नहीं मिला। ऐसे लोगों के खिलाफ इस्लाम क्या कहता है, इसी विषय पर आजम के गृह जनपद रामपुर की तंजीम अवाम-ए-अहले के सदर मोहब्बे अली नईमी रामपुरी ने जामिया अमजदिया दारुल इफ्ता के मुफ्ती से फतवा मांगा था। जिसके जवाब में जिले के मुफ्ती आले मुस्तफा मिसबाही ने कहा कि जो धन सरकार के द्वारा जनता की सेवा के लिए प्रदान किया जाता है, अगर उस धन को कोई खास या वजीर खर्च करता है तो वह इस्लाम की धार्मिक मान्यता के खिलाफ है ।

Home / Mau / पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ मुफ्ती ने जारी किया फतवा…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो