scriptविशेष समुदाय के लोगों ने सरकारी स्कूल का नाम बदल कर रख दिया इस्लामियां, रविवार नहीं शुक्रवार को करते हैं छुट्टी | Muslims change government school name as Islamia and leave on Friday | Patrika News
मऊ

विशेष समुदाय के लोगों ने सरकारी स्कूल का नाम बदल कर रख दिया इस्लामियां, रविवार नहीं शुक्रवार को करते हैं छुट्टी

मऊ में विशेष समुदाय के लोगों ने सरकारी स्कूल का नाम बदल कर रख दिया इस्लामियां, रविवार नहीं शुक्रवार को करते हैं छुट्टी…

मऊNov 01, 2017 / 04:53 pm

ज्योति मिनी

government school,muslim,Sunday,primary school,Friday,UP government school,Mau news,government school news,school leave,

government school,muslim,Sunday,primary school,Friday,UP government school,Mau news,government school news,school leave,

मऊ. स्थानीय विकास खंड के ग्राम सभा ढिलई फिरोजपुर में स्थित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय शासन के निर्देशों को ताक पर रखकर अपने हिसाब से खुलता और बन्द होता है। बता दें कि, यह परंपरा दशकों से चली आ रही है, लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की। लिहाजा विद्यालय में शुक्रवार को पढ़ाई के दिन छुट्टी रहती है और रविवार को विद्यालय बंद रखने की बजाय खुला रहता है। स्थानीय लोंगो ने इसे दोहरा मापदंड बताया है।
यह भी पढें- चुनाव जीतने के इतने महीने बाद यूपी के इस ठाकुर नेता ने लिया शपथ, फिर भी जाना पड़ा जेल

ग्रामसभा ढिलई फिरोजपुर में हिन्दू-मुस्लिम की मिश्रित आबादी है। जिसमें हिन्दू तबके में अधिकांशतः मल्लाह, राजभर, हरिजन आदि और कुछ विशेष समुदाय के बच्चे इस विद्यालय में पढ़ाई करते हैं। अमूमन ऐसा रहा है। परिषदीय विद्यालयों का नाम प्राथमिक विद्यालय होता है, लेकिन ढिलई फिरोजपुर में स्थित इस विद्यालय का नाम सारे नियमों मानकों को ताक पर रखकर इस्लामियां प्राथमिक विद्यालय रखा गया है।
यह भी पढ़ें

मेरे साथ वह बनाता था अप्राकृतिक संबंध फिर करने लगा लड़की की डिमांड फिर…

परिषदीय विद्यालयों में रविवार को छुट्टी का मानक है, लेकिन यहां उल्टा है। यहां रविवार को पढ़ाई होती है। इसके बदले यहां शुक्रवार को छुट्टी रहती है। जो परिषदीय विद्यालयों के मानकों की धज्जियां उड़ा रहा है। लेकिन सम्बंधित अधिकारी इस पर कोई कार्यवाई नहीं करते हैं। अगर इसी तरह सभी वर्ग के लोग अपने गांवों में स्थित प्राथमिक विद्यालयों का नाम अपने जाति और धर्म से रखने लगेंगे तो स्थिति क्या होगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इस सम्बंध में खंड शिक्षा अधिकारी गोपालशरण मिश्र ने कहा कि, यह नाम काफी दिनों से चल आ रहा है। विभाग को सूचना से अवगत कराएंगे। जैसा आदेश होगा वैसी कार्रवाई होगी।
input- विजय मिश्र

Home / Mau / विशेष समुदाय के लोगों ने सरकारी स्कूल का नाम बदल कर रख दिया इस्लामियां, रविवार नहीं शुक्रवार को करते हैं छुट्टी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो