मऊ

रिटायर्ड फौजी का अपहरण कर हत्या, तमसा नदी के किनारे मिला शव

मऊ के कोपागंज में अपहृत हुए रिटायर्ड फौजी की हत्या कर शव तमसा नदी के किनारे फेंका।

मऊAug 21, 2017 / 04:01 pm

रफतउद्दीन फरीद

रिटायर्ड फौजी की हत्या

मऊ. यूपी के मऊ जिले में नेवी के एक रिटायर्ड फौजी का अपहरण कर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। इसका आरोप मृतक के दोस्तों पर है। पुलिस ने उनसे पूछताछ के बद निशानदेही पर तमसा नदी के किनारे से शव भी बरामद कर लिया। हालांकि पुलिस को अब तक उन कारणों का पता नहीं चल पाया है जिसके चलते हत्या की गयी। माले में जांच की जा रही है।
 

इसे भी पढ़ें

लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस में बम की खबर से हड़कंप, जनरल बोगी में रखा था संदिग्ध बॉक्स…

 

मामला कोपागंज थाने के सरवा गांव का हैं। बताया गया है कि यहां के निवासी बाबू सिहं अभी पिछले ही वर्ष नेवी से रिटायर्ड हुए थे। शराब पीने की लत के चलते वह अपने क्षेत्र में काफी चर्चित रहे। कहा जा रहा है यही शराब की लत शायद उनके लिये जानलेवा साबित हुई।
 

इसे भी पढ़ें

बीएचयू में लगी चोटी कटवा बाबा की मूर्ती, चढ़ाए जाने लगे माला-फूल!, सोशल मीडिया में हुआ वायरल

 

शराबी दोस्तों का साथ ही उनके लिए जानलेवा साबित हो गयी। जानकारी के मुताबिक वह चार दिन पहले अपने घर से शहर के लिए निकला था। पर उसके बाद फिर वह घर वापस नही लौटा। तो परिजनों ने उसके तीन दोस्तों के उपर अपहरण कर हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया।
 

इसे भी पढ़ें

पुलिस का क्रूर चेहरा, युवक को थाने ले जाकर इतना मारा कि वह बहरा हो गया!, रुपये छीनने का भी आरोप

 

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और तीनों दोस्तों की गिरफ्तारी की। जब तीनों पर पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखायी तो वो टूट गए। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर तमसा नदी के किनारे से शव भी बरामद कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
 

इसे भी पढ़ें

योगीराज में कैदी को शॉपिंग करा रहे पुलिस वाले, वायरल हुआ वीडियो

 

पुलिस के मुताबिक उन्हें साथियों ने पूछताछ में बताया कि रिटायर्ड फौजी शराब का आदि था। शराबी दोस्तों ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस अभी भी तीनों से पूछताछ कर रही है क्योंकि अभी हत्या के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही पूछताछ कर मामले को खोल देगी और दोषियों को जेल भेजने की कवायद होगी।
by VIJAY MISHRA

 

 

Home / Mau / रिटायर्ड फौजी का अपहरण कर हत्या, तमसा नदी के किनारे मिला शव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.