मऊ

ठंड के चलते प्रशासन का नया आदेश, अगले दो दिन के लिये सभी स्कूल बंद

.

मऊDec 28, 2019 / 01:47 pm

रफतउद्दीन फरीद

स्कूल बंद

मऊ. उत्तर प्रदेश में कड़ाकी की ठंड से हाल बेहाल है। पूर्वांचल के जिलों में सर्दी सितम ढा रही है। ठंड के चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सकूलों की छुट्टियां तक बढ़ानी पड़ी हैं। मऊ जिले में भी स्कूल 29 दिसम्बर तक बंद कर दिये गए हैं। अगर कोई नया आदेश नहीं आया तो इंटरमीडिएट तक के स्कूल 30 दिसम्बर को खुल जाएंगे। हालांकि ठंड में कमी के अभी कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक भी अभी कुछ और दिन कड़ाके की ठंड का अनुमान जताया है। अगर इसी तरह ठंड रही तो स्कूलों की छुट्टियां फिर बढ़ाने का प्रशासन फैसला ले सकता है।

इसे भी पढ़ें

यूपी में कड़ाके की ठंड, स्कूलों की छुट्टियां और बढ़ीं, प्रशासन ने दिये आदेश

यूपी में कड़ाके की सर्दी, घना कोहरा, प्रशासन ने फिर बढ़ायी स्कूलों की छुट्टियां, नया आदेश जारी
इलाहाबाद में सर्दी को देखते हुए सबसे ज्यादा 5 जनवरी तक स्कूल और कॉलेज सब बंद किये जा चुके हैं। मिर्जापुर, वाराणसी और चंदौली में भी चार जनवरी तक इंटरमीडिएट तक के स्कूल बंद कर दिये गए हैं। इसके अलावा भदोही में 31 दिसम्बर तक स्कूल बंद किये गए हैं, जबकि कौशाम्बी में 30 दिसम्बर तक और जौनपुर आजमगढ़ में 29 दिसम्बर तक स्कूलों में छुट्टी की जा चुकी है।
By Correspondence

Home / Mau / ठंड के चलते प्रशासन का नया आदेश, अगले दो दिन के लिये सभी स्कूल बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.