scriptबसंत पंचमी पर 80 साल बाद लग रहा शिव योग दांपत्य जीवन की परेशानी करेगा दूर, करें ये उपाय | After 80 years on Basant Panchami 2023 Shiv Yoga will remove the problems of married life | Patrika News
मेरठ

बसंत पंचमी पर 80 साल बाद लग रहा शिव योग दांपत्य जीवन की परेशानी करेगा दूर, करें ये उपाय

बसंत पंचमी 2023 पर इस बार 80 साल बाद शिव योग लग रहा है। इस बार चार योग एक साथ पड़ने से बसंत पंचमी काफी शुभ मानी जा रही है।

मेरठJan 25, 2023 / 08:07 am

Kamta Tripathi

बसंत पंचमी पर 80 साल बाद लग रहा शिव योग दांपत्य जीवन की परेशानी करेगा दूर, करें ये उपाय

बसंत पंचमी पर ऐसे करें मां सरस्वती की पूजा।

इस बार बसंत पंचमी पर चार दुर्लभ संयोगों का मिलन हो रहा है। 26 जनवरी को मां सरस्वती के प्राकट्योत्सव पर्व पर सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग लग रहा है। इस दिन शिव योग और रवि योग का भी मिलन होगा। ज्योतिषाचार्यों की माने तो बसंत पंचमी पर शिव योग पूरे 80 साल बाद लग रहा है।
यह भी पढ़ें

कल रात 10 बजे से पहले खरीद लें शराब, UP में बंद रहेगी 26 जनवरी को शराब की दुकानें

इससे पहले शिव योग बसंत पंचमी पर वर्ष 1943 पर लगा था। ऐसे शुभ ग्रहों की युति इस बार बसंत पंचमी को बेहद खास बना रही है। माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी इस बार 26 जनवरी को पड़ेगी। ज्योतिषाचार्य पं. कैलाश नाथ द्विवेदी के अनुसार इस बार बसंत पंचमी पर ऋतुराज का आगमन चार योगों के साथ होगा।
यह भी पढ़ें

श्रीराम के ‘प्रिय’ लोगों के लिए अयोध्या में सरकार ने बनाया प्लान, इन लोगों को मिलेगा महत्वपूर्ण स्थान

शिव योग दोपहर 3:28 बजे तक रहेगा इसके बाद सिद्धि योग लगेगा। इसी तरह रवि योग शाम 6:57 शुरू होगा तो सर्वार्थ सिद्धि योग शाम 6: 57 से शुक्रवार की सुबह 7:12 बजे माना जाएगा। ऐसे में वसंत पंचमी स्नान पर्व पर संगम में डुबकी फलदायी होगी।
यह भी पढ़ें

स्वामी प्रसाद मौर्य कीड़ा हैं, उनका दिमाग खराब है, ऐसे लोगों को ऐसी सजा मिले जो 7 पुश्तें याद रखें: BJP नेता


बसंत पंचमी के दिन जरूर करें ये काम
बसंत पंचमी के दिन पीले रंग का वस्त्र पहनाना चाहिए। देवी सरस्वती को पूजा के दौरान पीले रंग फूल अर्पित करें।
जिन छात्रों का मन पढ़ाई में नहीं लगता उन्हें परीक्षा में उचित परिणाम की प्राप्ति नहीं होती। वो बसंत पंचमी के दिन पूर्व, उत्तर या ईशान कोण में बैठकर पढ़े। इससे छात्रों का मन एकाग्र होता है। जब पढ़ाई में मन न लगे तो बसंत पंचमी के दिन ॐ ऐं सरस्वत्यै ऐं नमः मंत्र का जाप करें।
यह भी पढ़ें

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर सपा पार्टी ने किया किनारा, शिवपाल बोले- हम श्री राम-कृष्ण के पद चिन्हों पर चलने वाले लोग हैं



जिन लोगों के दांपत्य जीवन में किसी तरह की कोई परेशानियां हो उन्हें बसंत पंचमी के दिन रति और कामदेव की पूजा करनी चाहिए और तरह-तरह के कई फूल अर्पित करने चाहिए। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को केसर और पीला टीका लगाएं। उन्हें पीले वस्त्र जरूर अर्पित करें। पूजा के बाद माथे पर पीला टीका लगाना फलदायी माना गया है।
बसंत पंचमी के दिन 2 से 10 वर्ष की आयु की कन्याओं को पीले मीठे चावल का भोज कराए। उनके पैर स्पर्श करते हुए पूजा आराधना करें।

Home / Meerut / बसंत पंचमी पर 80 साल बाद लग रहा शिव योग दांपत्य जीवन की परेशानी करेगा दूर, करें ये उपाय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो