मेरठ में ATS की छापेमारी, NIA ने कैराना से ग्राम प्रधान पति को हिरासत में लिया
मेरठPublished: Sep 22, 2022 07:24:17 pm
आज देशभर में टेरर फंडिंग को लेकर पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। ये छापेमारी एनआईए, ईडी, एटीएस जैसी एजेंसी कर रही हैं। इसी कड़ी में पश्चिमी उप्र के मेरठ और शामली के कैराना में भी छापेमारे गए। जिसमें कैराना से एनआईए और एसटीएफ ने ग्राम प्रधान पति अको हिरासत में लिया है। वहीं मेरठ में भी एटीएस ने छापेमारी की। लेकिन जिसकी तलाश में छापेमारी की गई थी वो समय से पहले फरार हो गया।


मेरठ में एटीएस की छापेमारी,एनआईए ने कैराना से ग्राम पति को हिरासत में लिया
आज गुरुवार को टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देश भर में छापेमारी की। शामली के कैराना कस्बे के गांव मामौर में एनआइए और एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर ग्राम प्रधान पति मौलाना साजिद को हिरासत में लिया है। वहीं मेरठ में छापेमारी की गई। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई के कार्यकर्ता मौलाना साजिद को कैंप चलाने व कट्टरपंथी विचारधारा का प्रसार करने सहित टैरर फंडिंग के मामले में पकड़ा है। मौलाना साजिद को 2019 में पुलिस ने पीएफआई के भड़काऊ पोस्टरों के साथ गिरफ्तार किया था। बता दें कि आज गुरुवार को टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के नेतृत्व में 11 राज्यों में करीब 100 से अधिक पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। छापेमारी में पीएफआई के पदाधिकारी सहित कई कार्यकर्ता देश में आतंकी गतिविधियों का कथित रूप से समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।