scriptNavratri 2018: नवरात्र में कन्याआें का जन्म धूमधाम से मनाया, शासन ने इन बेटियों को दिया यह अनोखा उपहार | celeberation and gifts girl babies born in navratri 2018 | Patrika News
मेरठ

Navratri 2018: नवरात्र में कन्याआें का जन्म धूमधाम से मनाया, शासन ने इन बेटियों को दिया यह अनोखा उपहार

सीडीआे आर्यिका अखौरी के नेतृत्व में हुआ जन्मोत्सव

मेरठOct 14, 2018 / 04:49 pm

sanjay sharma

meerut

Navratri 2018: नवरात्र में कन्याआें का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया, शासन ने इन बेटियों को दिया यह अनोखा उपहार

मेरठ। मेरठ की सीडीओ आर्यिका अखौरी ने नवरात्र में बेटियों के लिए एक ऐसे अनोखे काम की पहल की है। अपने इस काम के जरिये समाज को वह यह बताने की कोशिश कर रही हैं कि बेटियों का जन्म लेना अभिशाप नहीं होता। बेटियां घर की लक्ष्मी होती है। इसी कड़ी में नवरात्र के दौरान मेरठ के सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाली बेटियों का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त बेटियों को अलग से सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। जिसके तहत आगे चलकर उनको सरकारी योजनाओं में प्राथमिकता के आधार पर लाभ मिल सकेगा।
यह भी पढ़ेंः सीएम योगी वेस्ट यूपी के इन भाजपा धुरंधरों को दीपावली पर देने जा रहे धमाकेदार तोहफा, इनकी होने जा रही बल्ले-बल्ले!

नवरात्र में बेटियों का जन्म धूमधाम से मना

जनपद के सरकारी अस्पतालों में 19 और जिला अस्पताल में पांच बेटियों समेत कुल 24 बेटियों ने जन्म लिया। जिला महिला चिकित्सालय में बेटियों के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। बेटियों के जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुंची मेरठ की सीडीओ आर्यिका आखौरी ने बच्चियों के जन्म पर केक काटवाया और उनके परिजनों के साथ जन्मोत्सव मनाया। इस दौरान सीडीओ ने बच्चियों के अभिभावकों को बेबी किट प्रदान की। कार्यक्रम में कई समाजिक संस्थाएं और लोगों ने भाग लिया। महिलाओं ने बच्चियों के जन्म होने पर ढोलक बजाई और मंगल गीत गाए। जिला सूचना अधिकारी गजे सिंह ने बताया कि भूड़बराल, परीक्षितगढ़, दौराला व खरखौदा में एक-एक, भावनपुर, रोहटा में दो-दो, सरधना, सरूरपुर में तीन-तीन तथा दबथुवा में पांच बेटियों ने जन्म लिया। जबकि जिला महिला चिकित्सालय में पांच बेटियां जन्मीं। सीडीओ आर्यका अखौरी ने नवजात बालिकाओं का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया। इस दौरान प्रभारी सीएमओ सुनील कुमार शर्मा, डीपीओ श्रवण कुमार गुप्ता, सीएमएस डा. मनीष शर्मा ने बालिका के परिजनों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ेंः ‘बंगला’ मिलने पर शिवपाल को भाजपा का रिमोट कंट्रोल बताया तो किसी ने सत्ता पार्टी का एजेंट, जानिए आैर क्या-क्या कहा!

गत वर्ष से शुरू हुआ कार्यक्रम

नवरात्र में कन्या जन्म पर उनका जन्मोत्सव मनाने का कार्यक्रम मेरठ में सीडीओ आर्यिका आखौरी और सीएमओ डा. राजकुमार के प्रयासों का परिणाम है। चैत्र नवरात्र में भी इसी तरह का कार्यक्रम सरकारी महिला अस्पताल में आयोजित किया गया था। जिसमें पूरे नौ दिन अस्पताल में प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। सीडीओ ने नवजात बालिकाओं के परिजनों को बेबी किट व मिठाई प्रदान की। मंच संचालन श्रीती सागर ने किया। नीता गुप्ता ने बधाई गीत गाकर बधाइ दीं। डा. पूजा शर्मा, डा. ईश्वरी देवी, डा. मनीषा, रमा नेहरू, कल्पना पांडेय आदि रहीं। उल्लेखनीय है कि नवरात्र के दौरान 10 से 17 अक्तूबर के बीच जन्म लेने वाली कन्याओं का जन्म दिवस धूमधाम से मनाने के शासन ने निर्देश दिए हैं।

Home / Meerut / Navratri 2018: नवरात्र में कन्याआें का जन्म धूमधाम से मनाया, शासन ने इन बेटियों को दिया यह अनोखा उपहार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो