scriptमेरठ मंडलायुक्त कोरोना पॉज़िटिव, अब इस महिला IAS अधिकारी पर योगी सरकार ने जताया भरोसा | ceo ritu maheshwari get additional charge of meerut mandal ayukta | Patrika News
मेरठ

मेरठ मंडलायुक्त कोरोना पॉज़िटिव, अब इस महिला IAS अधिकारी पर योगी सरकार ने जताया भरोसा

Highlights:
-मेरठ मंडलायुक्त अनिता मेश्राम अवकाश पर
-2018 से मेरठ मंडलायुक्त के पद पर तैनात थीं अनिता सी मेश्राम
-सीईओ नोएडा रितु महेश्वरी रह चुकी हैं एमडीए वीसी

मेरठDec 08, 2020 / 10:02 am

Rahul Chauhan

img_20200108_164008.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ। मेरठ मंडलायुक्त के पद पर रहते हुए लंबी पारी खेलने वाली अनिता सी मेश्राम अवकाश पर चली गई हैं। दरअसल, मंडलायुक्त कोरोना पॉज़िटिव पाई गई हैं। उनके स्थान पर सीईओ नोएडा विकास प्राधिकरण रितु महेश्वरी को मेरठ मंडल आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। रितु महेश्वरी एमडी एनएमआरसी भी हैं। सीईओ नोएडा विकास प्राधिकरण रितु महेश्वरी मेरठ में पहले भी तैनात रह चुकी हैं। वे यहां पर एमडीए वीसी के पद पर तैनात रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ें

‘रसोई और बाथरूम में Electric Heater का उपयोग करना देशद्रोह’

बता दें कि नोएडा प्राधिकरण सीईओ के पद पर तैनाती से पहले रितु महेश्वरी गाजियाबाद जिले की डीएम भी रह चुकी हैं। उसी दौरान उनके पास जीडीए का भी चार्ज रहा। वर्तमान में रितु महेश्वरी सीईओ नोएडा विकास प्राधिकरण और एमडी एनएमआरसी भी हैं। इसके अलावा उन्हें अब मेरठ जैसे महत्वपूर्ण मंडल का चार्ज भी दिया गया है। मेरठ मंडलायुक्त अनिता सी मेश्राम ने मेरठ मंडलायुक्त पद पर रहते हुए कई विभागों की एक साइट बनवाने का महत्वपूर्ण कार्य किया। जिससे विभागों की जानकारी एक क्लिक पर लोगों केा उपलब्ध हो सकी।
गौरतलब है कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनीता सी.मेश्राम ने जुलाई 2018 में मेरठ मंडलायुक्त का कार्यभार ग्रहण किया था। कार्यभार ग्रहण के दौरान ही उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दीं थी। मंडल में सरकारी योजनाओं का सही ढंग से पालन कराना उनकी प्राथमिकता में रहा। जनता की समस्या व कानून व्यवस्था पर उन्होंने सख्ती से निगाह रखी। सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार और महानिदेशक राज्य पोषण मिशन उप्र पद पर तैनात 1996 बैच की आईएएस अधिकारी अनीता सी.मेश्राम का तबादला शासन ने मेरठ मंडलायुक्त पद जुलाई 2018 में किया था। उस समय यहां तैनात डा. प्रभात कुमार को कृषि एवं उत्पादन आयुक्त तथा अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा बनाया गया था।
यह भी पढ़ेंं: किसान आंदोलन के समर्थन में आए 22 जिलों के अधिवक्ता, जानिये क्यों

अनिता सी मेश्राम पिछले कुछ समय से अस्वस्थ्य होने के कारण अवकाश के लिए आवेदन किया था। जिसी स्वीकृति मिलने के बाद वे अवकाश पर चली गईं। बता दे कि विधान परिषद चुनाव के कारण भी उनका अवकाश स्वीकृत नहीं हो सका था। कोविड़ टेस्ट के बाद पता चला की उनको कोरोना हो गया है। इसके बाद वो अवकाश पर चली गई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो