scriptसब्जी छूने से मनाकर करने पर हुआ बवाल, विक्रेता का किया ये हाल | controversy between vegetable seller and customer in Meerut | Patrika News
मेरठ

सब्जी छूने से मनाकर करने पर हुआ बवाल, विक्रेता का किया ये हाल

खास बातें

मेरठ के माधवपुरम में सब्जी विक्रेता और ग्राहक के बीच विवाद
सब्जी छांटकर नहीं लेने से मना करने पर बढ़ गया था विवाद
थाने में दोनों पक्षों के बीच फिर हुआ विवाद और भिड़ गए

मेरठJun 23, 2019 / 06:58 pm

sanjay sharma

meerut

सब्जी छूने से मनाकर करने पर हुआ बवाल, फिर दोनों पक्ष में थाने में भिड़ गए, देखें वीडियो

मेरठ। जाति तोड़ो, नाता जोड़ो जैसे नारे भाजपा सरकार में भले ही लगाए जा रहे हो, लेकिन इन नारों की जमीनी हकीकत कुछ और ही है। मेरठ में एक सब्जी विक्रेता को वाल्मीकि युवक द्वारा सब्जी छूने से मना करना बहुत महंगा पड़ गया। वाल्मीकि युवक अपने दोस्तों को बुलाकर ले आया और इसके बाद उसने सब्जी विक्रेता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इतना ही नहीं बीच-बचाव में आए लोगों को भी युवकों ने पीटा। युवकों ने कई शोरूम में तोडफ़ोड़ कर डाली। गुस्साए व्यापारियों ने थाना घेर लिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: होमगार्ड जवान को गर्मी लगी तो उसने कमीज उतार दी, अफसर ने बना ली उसकी वीडियो, फिर ये हुआ…

सब्जी छूने से मना किया था

मामला थाना ब्रह्मपुरी के माधवपुरम इलाके का है। जहां पर सेक्टर तीन निवासी सुशील की खत्ता रोड पर सब्जी की दुकान है। शनिवार देर शाम सेक्टर-तीन वाल्मीकि बस्ती निवासी सनी सब्जी खरीदने सुशील की दुकान पर पहुंचा। सनी ने सब्जी को छूना शुरू किया। इस पर सुशील ने सब्जी को छूने से मना किया और कहा जो सब्जी लेनी है वह बता दें। छांटकर सब्जी नहीं मिलेगी। इससे दोनों के बीच विवाद हो गया। सब्जी विक्रेता के पास ही सिंघल गारमेंट्स के नाम से अमन नामक युवक की दुकान है। अमन और उसके चाचा नीरज ने दोनों के बीच बीच-बचाव करा दिया।
यह भी पढ़ेंः सीएम योगी से लगार्इ गुहार, नहीं मिला दुष्कर्म पीड़ित बच्ची को न्याय, देखें वीडियो

बाद में साथियों के साथ पहुंचा

आरोप है कि सनी धमकी देकर चला गया। थोड़ी देर बाद वह अपने भाई और साथियों संग वहां पर पहुंचा और सब्जी विक्रेता की पिटाई के साथ ही युवकों ने शोरूम तोडफ़ोड़ करते हुए सभी को पीटा। अमन, नीरज व शोरूम के कर्मचारी कपिल और किशोर घायल हो गए। इस प्रकरण में ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर रघुराज सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी है, जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः हिन्दू संगठन ने अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले शिवभक्तों के लिए कर दी ये मांग, देखें वीडियो

थाने में दोनों पक्ष फिर भिड़े

हमले की सूचना पर माधवपुरम सेक्टर-तीन व्यापार संघ अध्यक्ष अमित गोयल व्यापारियों संग पहले मौके पर पहुंचे। फिर उन्होंने माधवपुरम चौकी का घेराव किया। यहां से व्यापारियों को थाने भेजा गया, जहां थाने में कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की। इस बीच सनी पक्ष के लोग भी थाने पहुंच गए, उन्होंने सनी पर चाकू से हमला करने का आरोप दूसरे पक्ष पर लगाया। इस बीच दोनों पक्षों में गाली गलौज हो गई। पुलिस ने बमुश्किल उन्हें शांत किया। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में समझौता करने की बात चल रही हैै।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / Meerut / सब्जी छूने से मनाकर करने पर हुआ बवाल, विक्रेता का किया ये हाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो