scriptबैंक से पीछे लगे बदमाश स्कूटी की डिग्गी में रखे 5 लाख लेकर फरार, CCTV कैमरों में कैद हुई वारदात | crooks ran away with 5 lakhs rupees in meerut | Patrika News

बैंक से पीछे लगे बदमाश स्कूटी की डिग्गी में रखे 5 लाख लेकर फरार, CCTV कैमरों में कैद हुई वारदात

locationमेरठPublished: Jul 10, 2020 11:18:28 am

Submitted by:

lokesh verma

Highlights
– Meerut में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात
– कार खरीदने के लिए बैंक से 5 लाख रुपये निकालकर घर लौट रहे थे जीजा-साले
– बैंक से ही पीछा कर रहे थे बाइक सवार बदमाश

meerut2.jpg
मेरठ. पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए डेयरी संचालक की स्कूटी से 5 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बदमाश डेयरी संचालक का बैंक से ही पीछा कर रहे थे। डेरी संचालक के साथ उसकी पत्नी का भाई था। जैसे ही जीजा-साले मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए रुके तो बदमाश उसकी स्कूटी से रुपये उड़ाकर फुर्र हो गए। स्कूटी से रुपये लूटे जाने की जानकारी जब जीजा-साले को लगी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों से घटना की जानकारी ली और दुकानों में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली।
यह भी पढ़ें- जानिए, 55 घंटे के Lockdown में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

दरअसल, हाजीपुर निवासी युवती की शादी करीब एक माह पहले कांच का पुल निवासी डेयरी संचालक खान से हुई थी। स्वजनों को शादी में कार देनी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते शोरूम बंद थे। इसलिए अकाउंट में रुपये जमा करा दिए थे। गुरुवार को युवती के भाई आसिफ और पति ने बैंक ऑफ इंडिया की खैरनगर शाखा से चार लाख 98 हजार रुपये निकाले। उनको स्कूटी की डिग्गी में रख दिया। आसिफ को दवा लेनी थी तो वह एक मेडिकल स्टोर पर रुके। आसिफ दुकान पर चला गया। वहीं, बहनोई भी काउंटर के पास पहुंच गया। तभी बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और स्कूटी की डिग्गी से रुपये निकालकर फरार हो गए। जैसे ही जीजा-साले दवाई लेकर लौटे तो डिग्गी खुली देखकर होश उड़ गए।
सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि बदमाश बैंक से ही उनके पीछे लगे थे। थाना प्रभारी रवेंद्र पलावत ने बताया कि फुटेज से बदमाशों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- UP ATS की बड़ी कार्रवाई, खालिस्तानी आतंकियों का हथियार सप्लायर अरशद अली गिरफ्तार
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो