scriptVIDEO: मेरठ में अतिक्रमण हटाने गई टीम से झोपड़ा बचाने को लगाई आग से झुलसा शहर! | due to removal Encroachment slums area caught fire in meerut | Patrika News
मेरठ

VIDEO: मेरठ में अतिक्रमण हटाने गई टीम से झोपड़ा बचाने को लगाई आग से झुलसा शहर!

क्षेत्र में फोर्स की तैनाती के एक दिन बाद शांतिपूर्ण माहौल

मेरठMar 07, 2019 / 07:43 pm

sanjay sharma

meerut

VIDEO: मेरठ में अतिक्रमण हटाने गई टीम से झोपड़ा बचाने को लगाई आग से झुलसा शहर!

मेरठ। मेरठ में भूसा मंडी और मछेरान में अतिक्रमण हटाने के लिए गई कैंट बोर्ड और पुलिस की टीम को विरोध यूं ही नहीं झेलना पड़ा। बताते चलें कि इससे पहले भी कई बार इस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की बात की गई थी, लेकिन वहां अतिक्रमण करने वाले लोगों ने इसका विरोध किया। भारी पुलिसबल को देखते हुए अतिक्रमण करने वालों को पीछे हटना पड़ा।
यह भी देखेंः VIDEO: मेरठ में बवाल के बाद रात तक चकाचौंध में रहने वाले इलाके में पसरा रहा सन्नाटा

मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि टीम जैसे-जैसे अतिक्रमण हटाकर आगे बढ़ रही थी। वैसे-वैसे झोपड़ी में रहने वालों की भीड़ एकत्र हो रही थी। इसी बीच भीड़ में से किसी ने कहा कि अगर एक झोपड़ी में आग लगा दी जाए तो बाकी के झोपड़े बच जाएंगे और अतिक्रमण करने वाली टीम वापस लौट जाएगी। भीड़ के बीच से निकली यह सलाह एक झोपड़ी वाले की सहमति बनी और वह माचिस की तीली लेकर अपने झोपड़े में पहुंचा और उसके आग के हवाले कर दिया, लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि यह आग विकराल रूप ले सकती है। एक झुग्गी में लगाई गई यह आग बेकाबू हुई तो एक के बाद एक सभी झोपड़ियों को उसने अपनी चपेट में ले लिया। इसके पश्चात स्थिति काफी विकराल हो उठी और आग ने क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया।
यह भी पढ़ेंः भाजपा सांसद बोले- मेरठ को सांप्रदायिकता की आग में झुलसाने की पूरी कोशिश, देखें वीडियाे

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार पुलिस के गोली चलाने की बात सरासर गलत है। आग से झुग्गियों में रखे गैस के सिलेंडर फटे हैं जिसकी आवाज को लोगों ने गोली की आवाज बना दिया। इसके बाद अफवाह फैलाई गई कि पुलिस ने गोली चला दी है। इसके बाद ही स्थिति बेकाबू हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झोपड़ी को बचाने के लिए लगाई गई आग ने सभी के आशियानों को उजाड़ दिया। पीड़ितों को पता है कि किसने अपनी झोपड़ी को माचिस की तिल्ली दिखाई थी। लेकिन वे उसका नाम लेने से कतरा रहे हैं।

Home / Meerut / VIDEO: मेरठ में अतिक्रमण हटाने गई टीम से झोपड़ा बचाने को लगाई आग से झुलसा शहर!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो