scriptयहां आंधी आैर बारिश के बीच घंटों गुल रही बिजली | Dusty storm and rain in meerut, electricity system fail | Patrika News
मेरठ

यहां आंधी आैर बारिश के बीच घंटों गुल रही बिजली

रविवार की शाम लोग रहे परेशान, पांच घंटे से ज्यादा रही बिजली आपूर्ति ठप

मेरठMay 13, 2018 / 09:51 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। मेरठ के साथ दिल्ली व पूरे एनसीआर क्षेत्र में मौसम विभाग ने अपनी जो संभावना जतार्इ थी, वह लगातार सच साबित होती जा रही है। आठ आैर नौ मर्इ को तेज बारिश केे बाद रविवार की शाम से शुरू हुर्इ धूल भरी तेज हवा के बाद बारिश देर रात तक जारी रही। शाम को पांच बजे से शुरू धूल भरी आंधी शुरू हुर्इ। इसकी हवा की स्पीड करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटा थी। आंधी शुरू होते ही बिजली गुल हो गर्इ आैर पांच घंटे तक भी आपूर्ति चालू नहीं हो पायी थी।
वीडियो देखने के लिए इसे क्लिक करें: भाजपा ने नवाज शरीफ से की चिदंबरम की तुलना

अचानक तेज हवा आैर बारिश

शाम के पांच बजे के बाद मेरठ में अचानक तेज हवा चलने लगी। दरअसल, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में जबरदस्त आंधी आैर बारिश शुरू होने के बाद इसका रुख मेरठ की आेर रहा। यहां करीब डेढ़ घंटे तेज हवा चली, जिसकी स्पीड 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच रही। तेज हवा चलते ही बिजली भी गुल हो गर्इ, जो रात बजे तक भी नहीं सुचारू नहीं हो पायी थी। इससे लोगों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ी। करीब पांच घंटे बिजली गुल में पीने के पानी के लिए भी लोग तरस गए तो इन्वर्टर भी ठप हो गए, जबकि बिजली विभाग के अफसर यह कहने की स्थिति में नहीं थे कि बिजली कब आएगी।

Home / Meerut / यहां आंधी आैर बारिश के बीच घंटों गुल रही बिजली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो