scriptUP Assembly Election 2022 : बिना कोविड टीकाकरण और आरटीपीसीआर रिपोर्ट के मतगणना स्थल के भीतर नहीं मिलेगी एंट्री | Entry will not available without vaccination RTPCR report at the count | Patrika News
मेरठ

UP Assembly Election 2022 : बिना कोविड टीकाकरण और आरटीपीसीआर रिपोर्ट के मतगणना स्थल के भीतर नहीं मिलेगी एंट्री

UP Assembly Election 2022 विधानसभा चुनाव 2022 के मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। आगामी 10 मार्च को मतगणना होनी है। ऐसे में निर्वाचन आयोग और प्रशासन ने मतगणना की पूरी तेयारी कर ली है। मतगणना स्थल पर कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा। बिना कोविड टीकाकरण और आरटीपीसीआर रिपोर्ट के किसी को भी मतगणना स्थल के भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

मेरठMar 08, 2022 / 10:09 am

Kamta Tripathi

UP Assembly Election 2022 : बिना कोविड टीकाकरण और आरटीपीसीआर रिपोर्ट के मतगणना स्थल के भीतर नहीं मिलेगी एंट्री

UP Assembly Election 2022 : बिना कोविड टीकाकरण और आरटीपीसीआर रिपोर्ट के मतगणना स्थल के भीतर नहीं मिलेगी एंट्री

UP Assembly Election 2022 आगामी 10 मार्च को मेरठ में विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी है। मतगणना की तैयारियों और नियमों को लेकर भी सख्ती बरती जा रही है। विधानसभा चुनाव की तरह ही मतगणना के दौरान भी कोविड प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जाएगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को आदेश दिए है। इसके लिए प्रदेश अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरके पांडेय ने प्रदेश के सभी विधानसभाओं के निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है। जिसमें उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मतगणना के दौरान कोरोना संक्रमण के बचाव और प्रोटोकाल का भी पूरा पालन किया जाएगा।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मतगणना वाले दिन मतगणना स्थल के भीतर उन्हीं मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश मिलेगा। जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ली होंगी या फिर वैक्सीन न लेने की स्थिति में मतगणना शुरू होने से 48 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट साथ में होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी के बालाजी ने बताया कि सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस की गणना का काम शुरू होगा। जो कि 8.30 बजे तक चलेगा। इसके बाद ईवीएम के मतों की गणना का कार्य आरंभ होगा। जब तक पोस्टल बैलेट की गणना पूरी नहीं होगी तब तक ईवीएम के अंतिम चरण की गणना को पूरा नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़े : Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 : मतगणना स्थल पर मोबाइल और लैपटाप के साथ ये चीजें रहेगी प्रतिबंधित,करना होगा कड़े नियमों का पालन

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के. बालाजी, सीडीओ शशांक चौधरी के अलावा एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश सिंह मौजूद रहे। इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटिड पोस्टल बैलेट सिस्टम का प्रशिक्षण निर्वाचन अधिकारियों को दिया जा चुका है। इसके माध्यम से ही पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी। ईटीपीबीएस तीन फार्मों के माध्यम से प्राप्त होता है। तीनों को अलग-अलग स्कैन किया जाएगा। अंत में बैलेट पेपर स्कैन होगा। उससे पहले ही मान्य और अमान्य मतपत्रों की छंटनी कर ली जाएगी।

Hindi News/ Meerut / UP Assembly Election 2022 : बिना कोविड टीकाकरण और आरटीपीसीआर रिपोर्ट के मतगणना स्थल के भीतर नहीं मिलेगी एंट्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो