scriptसोने-चांदी की कीमतों में दर्ज की गई भारी गिरावट, देखें आज के भाव | Gold and silver rate today in Meerut | Patrika News
मेरठ

सोने-चांदी की कीमतों में दर्ज की गई भारी गिरावट, देखें आज के भाव

Highlights

मेरठ के सर्राफा बाजार में गिरे सोने-चांदी के भाव
सोने-चांदी के भावों में कमी के बाद भी बाजार सूने
श्राद्ध के बाद बाजारों में रौनक लौटने के आसार

मेरठSep 12, 2019 / 11:50 am

lokesh verma

gold-price-today.jpg

gold rate

मेरठ. देशभर समेत मेरठ के सर्राफा बाजार में इन दिनों मायूसी छार्इ हुर्इ है। त्यौहारों का सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन सोना-चांदी के भाव लगातार बढ़ने से जहां लोग परेशान हैं। वहीं सर्राफा बाजार भी सूने पड़े हैं। लोग श्राद्ध के बाद कीमतों घटने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि लंबे समय से सोने के भावाें में उछाल देखने को मिल रहा है।
पिछले एक हफ्ते की बात करें तो सोने के भाव में मामूली गिरावट दर्ज की गर्इ है। मेरठ के सर्राफा बाजार में 6 सितंबर को 24 कैरेट सोने के भाव 39,690 रुपये प्रति दस ग्राम थे। वहीं 12 सितंबर को मामूली गिरावट के साथ 38,960 रुपये हैं। जबकि शुद्ध चांदी के भाव 6 सितंबर को 52,500 रुपये प्रति किलोग्राम थे। वहीं 12 सितंबर को बड़ी गिरावट के बाद 50,800 रुपये हैं। सर्राफा विशेषज्ञों की मानें तो मांग और रुपये की मजबूती के कारण कीमतों में अब गिरावट देखने को मिलेगी।
मेरठ के सर्राफा बाजार में सोने व चांदी की कीमत
सोना (प्रति 10 ग्राम रुपये में)

6 सितंबर- 39,690
7 सितंबर- 39,380
8 सितंबर- 39,380
9 सितंबर- 39,270
10 सितंबर- 39,060
11 सितंबर- 38,960
12 सितंबर- 38,960

चांदी (प्रति किलो)
6 सितंबर- 52,500
7 सितंबर- 51,300
8 सितंबर- 51,300
9 सितंबर- 51,300
10 सितंबर- 50,900
11 सितंबर- 51,200
12 सितंबर- 50,800

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो