scriptथाने में पत्नी के सामने पुलिस ने की पति की पिटार्इ आैर दोनों को पीने के लिए पानी दिया, फिर… | In front of the wife in police station the police beaten up husband an | Patrika News
मेरठ

थाने में पत्नी के सामने पुलिस ने की पति की पिटार्इ आैर दोनों को पीने के लिए पानी दिया, फिर…

दौराला पुलिस के हाथ-पांव फूले, दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया
 

मेरठFeb 18, 2018 / 01:43 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। अझौता गांव के एक दंपति ने दौराला पुलिस पर मारपीट के बाद जबरन पानी में जहर देने का आरोप लगाया है। हालत बिगड़ने पर पुलिस ने दोनों को मोदीपुरम स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। पुलिस आरोप को गलत बता रही है। अझौता गांव निवासी शिवकुमार व उसकी पत्नी दिव्या को दौराला पुलिस किसी मामले में थाने लेकर आई थी। अस्पताल में भर्ती शिव कुमार ने बताया कि पुलिस ने उसकी पत्नी के सामने ही उसके साथ जमकर मारपीट की।
यह भी पढ़ेंः गलत ढंग से खड़ी गाड़ी का चालान काटने वाली महिला कांस्टेबल पर भाजपाइयों की हेकड़ी

यह भी पढ़ेंः यूपी बोर्डः नकलचियों ने यहां 20 साल का रिकार्ड तोड़ा

हवालात में मांगा पानी

इसके बाद पुलिस ने उसे हवालात में डाल दिया। उसने पीने के लिए पानी मांगा तो पुलिस ने उसे पानी दे दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसकी व पत्नी की हालत बिगड़ने लगी। आरोप है कि पुलिस ने उसे पानी में जहर मिलाकर दिया। शिवकुमार की हालत बिगड़ते देख थाने में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस दोनों को मोदीपुरम के ग्लोबल अस्पताल में लेकर पहुंची। फिलहाल दोनों की हालत में सुधार है। इस मामले से पुलिस ने अधिकारियों और मीडिया से छुपाए रखा। थाना प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि शिवकुमार की पत्नी चाय लेकर थाने आई थी। दोनों ने वहीं चाय पी थी। पुलिस पर लगाए गए आरोप गलत हैं।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल

दंपति को जहर दिए जाने के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। पूछताछ के लिए लाए गए युवक के साथ मारपीट करना, इसके अलावा पुलिस का कहना है कि शिवकुमार की पत्नी चाय लेकर आई थी। दोनों ने वहीं चाय पी, जबकि नियम यह है कि हवालात में बंद किसी भी व्यक्ति के घर से यदि कोई भी खाने का सामान आता है तो उसे पहले पुलिस चेक कराती है। अगर घर से लायी हुर्इ चाय वे पीते, तो जरूर पकड़ में आ जाती। इस मामले के बारे में विभागीय अधिकारियों को पता लगा तो उन्होंने जांच कराने की बात कही है।

Hindi News/ Meerut / थाने में पत्नी के सामने पुलिस ने की पति की पिटार्इ आैर दोनों को पीने के लिए पानी दिया, फिर…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो