scriptकुमार विश्वास के घर के बाहर से चाेरी फॉरच्यूनर मेरठ पुलिस काे टुकड़ों में मिली | Kumar Vishwas's Fortuner car found in pieces | Patrika News
मेरठ

कुमार विश्वास के घर के बाहर से चाेरी फॉरच्यूनर मेरठ पुलिस काे टुकड़ों में मिली

Highlights

मेरठ पुलिस ने चार वाहन चाेर आरोपियों को किया गिरफ्तार
थाना नौचंदी ने पकड़ा अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह
चोरी के वाहनों के कागजात तैयार कर बेचता है गिराेह

 

मेरठOct 19, 2020 / 08:11 pm

shivmani tyagi

meerut_police.jpg

meerut police

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क, मेरठ ( Meerut ) कवि कुमार विश्वास ( kumar vishvash ) के वसुंधरा सेक्टर तीन स्थित घर के बाहर से आठ माह पहले चोरी हुई उनके मैनेजर की फॉरच्यूनर कार को मेरठ पुलिस ने टुकड़ों में बरामद किया है।
यह भी पढ़ें

मुजफ्फरनगर में एम्बुलेंस पर हमला कर कोरोना राेगी महिला काे साथ ले गए परिजन

पुलिस ने इस संबंध में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने एक फॉरच्यूनर कार और स्विफ्ट समेत फर्जी नंबर प्लेट व इंजिन व चेसिस नंबर बदले हुए अन्य वाहन भी बरामद हाेने की बात कही है। यह गिराेह फर्जी कागजात तैयार करने के बाद वाहनाें काे बाजार में बेचा करता था। अभी पुलिस के हाथ गुर्गे ही लगे हैं जबकि इनका सरगना फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि इस गिराेह का सरगना पिछले करीब पांच वर्षों से यह काम कर रहा है और 100 से अधिक वाहन चाेरी कर चुका है। पकड़े गए आरोपी कामिल उर्फ आमिर निवासी शाहमीर गेट मेरठ, मोहम्मद काल्लू निवासी पंचाली बागपत रोड मेरठ, काला उर्फ आरिफ लिसाडी गेट मेरठ, नसीबो उर्फ नसीबुद्दीन निवासी भावनपुर मेरठ हैं।
यह भी पढ़ें

डीजे, हुक्का और भट्टी के साथ भाकियू की ऊर्जा भवन पर चढ़ाई

पुलिस ने एक अन्य वाहन चोर गिराेह के सदस्य भी किए गिरफ्तार
उपरोक्त पकड़े गए वाहन चोरों से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह को और धर दबोचा। ये लोग एक प्रदेश से वाहन चाेरी करने के बाद उसे दूसरे प्रदेश में बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने इनके तीन सदस्य को गिफ्तार किया गया। इनके पास से सात मोटरसाईकिल, एक स्कूटी व एक तमंचा 315 बोर और दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। एसपी सिटी डॉक्टर एएन सिंह ने बताया कि मेरठ में वाहन चोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत रात में चेकिंग के दौरान अर्न्तराज्यीय वाहन चोर गैंग के तीन सदस्य जिनमें नाम मुज्जमिल उर्फ भूरा पुत्र अय्यूब निवासी निकट मस्जिद ग्राम सोफीपुर थाना पल्लवपुरम मेरठ समेत शाेएब पुत्र अय्यूब निवासी निकट मस्जिद ग्राम सोफीपुर थाना पल्लवपुरम हाल पता मस्जिद वाली गली मुरलीपुर थाना कंकरखेडा जिला मेरठ और मोहसिन उर्फ बन्दर पुत्र सलीम निवासी जली कोठी पूर्वा अहमद नगर थाना देहलीगेट जिला मेरठ को गांधी आश्रम चौराहे के पास से चोरी की एक बुलेट अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार किया। इनका एक साथी राहुल उर्फ चक्की निवासी 63 होलिका चौक थाना सदर बाजार जिला मेरठ फरार हो गया।
यह भी पढ़ें

Hathras case अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज पहुंची सीबीआई ने जेल में बन्द आरोपियों से भी पूछताछ

पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ में उनके द्वारा चोरी कर बेचने के लिये खड़ी की गई पांच मोटरसाईकिल व एक स्कूटी पटेल मण्डप के पास से बरामद की गयी। अभियुक्त मुज्जमिल के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर दो जिन्दा कारतूस समेत बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तगण अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के सदस्य हैं एवं शातिर किस्म के अपराधी है। इन सभी के ऊपर दर्जनों केस विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

Home / Meerut / कुमार विश्वास के घर के बाहर से चाेरी फॉरच्यूनर मेरठ पुलिस काे टुकड़ों में मिली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो