scriptLunar Eclipse 2019: खग्रास चंद्र ग्रहण का नहीं पड़ेगा भारत में कोई असर, अन्य भ्रांतियां भी न रखें लोग, देखें वीडियो | Lunar Eclipse 2019 no impact in India | Patrika News
मेरठ

Lunar Eclipse 2019: खग्रास चंद्र ग्रहण का नहीं पड़ेगा भारत में कोई असर, अन्य भ्रांतियां भी न रखें लोग, देखें वीडियो

21 जनवरी सोमवार को 9.03 से 12.21 बजे तक पड़ेगा चंद्रग्रहण
 

मेरठJan 20, 2019 / 01:15 pm

sanjay sharma

meerut

Lunar Eclipse 2019: खग्रास चंद्र ग्रहण का नहीं पड़ेगा भारत में कोई असर, अन्य भ्रांतियां भी न रखें लोग, देखें वीडियो

मेरठ। आगामी 21 जनवरी को पड़ने वाले खग्रास चंद्र ग्रहण को लेकर लोगों के बीच तमाम भ्रांतियां हैं, जैसे- चंद्र ग्रहण का राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। किस ग्रह नक्षत्र पर इसका दुष्प्रभाव होगा। ज्योतिषियों की मानें तो इस ग्रहण का भारत में और राशियों, ग्रह-नक्षत्रों पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा। खग्रास चंद्र ग्रहण चूंकि भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इससे डरने या फिर इसका प्रभाव देश के हिस्सों में नहीं के बराबर होगा। आचार्य हबीब के अनुसार विदेशों में दिखने वाला खग्रास चंद्र ग्रहण 21 जनवरी को लग रहा है। उस दिन पौषी पूर्णिमा है। यह ग्रहण भारत से बाहरी पश्चिमी देशों में देखा जाएगा। जैसे- लीबिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील, रूस के कुछ भाग में अटलांटिक महासागर तथा अन्य कुछ देशों में।
यह भी पढ़ेंः भीम आर्मी प्रमुख ने दिया विवादित बयान- हमारे यहां शेर भी खूंटे से बंधते हैं, चमड़ा उतारने आैर जूता बनाने के साथ सिर पर मारना भी जानते हैं

21 जनवरी को सुबह पड़ेगा चंद्रग्रहण

अचार्य हबीब के अनुसार उपरोक्त देशों में रहने वाले ग्रहण के प्रभाव को जानने वाले ही सूतक के नियमों का पालन करेंगे। उनमें भी बच्चे, बूढ़े एवं रोगी इसके लिए बाध्य नहीं होंगे। इस खग्रास ग्रहण को हम भारतीय समय अनुसार प्रातः 9 बजकर तीन मिनट से लेकर दोपहर के 12 बजकर 21 मिनट तक मान सकते हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय ज्योतिष के अनुसार यह ग्रहण भारतीय पर्व की श्रेणी में नहीं आता। इसलिए इसका कोई असर भारत पर नहीं पड़ेगा न ही अपने देशवासियों पर इसका कोई प्रभाव होगा। उन्होंने कहा कि देश में चूंकि न तो दिखाई देगा और न ही इसका कोई कुभाव व प्रभाव होगा इसलिए इसको मानने का कोई सवाल ही नहीं है।
यह भी पढ़ेंः दौरों पर मुख्यमंत्री के स्वागत आैर उपहार देने पर प्रतिबंध, सिर्फ एक फूल से करेंगे आगवानी, ये है नर्इ गाइडलाइन

नहीं लगेगा सूतक, खुलेंगे मंदिर के कपाट

उन्होंने बताया कि ग्रहण काल के दौरान देश में सूतक काल नहीं लगेगा। इस दौरान मंदिर के कपाट भी खुले रहेंगे। इस दौरान पूजा-पाठ और सभी जरूरी कार्य किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः राम रहीम को सजा मिलने के बाद आश्रम में फिर हुआ ऐसा काम कि मच गया हड़कंप, देखें वीडियो

गर्भवती महिलाओं को घबरान की जरूरत नहीं

ग्रहण के दौरान फैलाई जा रही भ्रांतियों के लिए बता दें कि इस ग्रहण को भारत, चीन, नेपाल, पाकिस्तान, भूटान, बाग्लादेश आदि देशों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इन देशों में ग्रहण दिखाई भी नहीं देगा। इसलिए गर्भवती महिलाओं को भी इससे परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। हबीब ने बताया कि ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं ठीक उसी तरह से रहें जैसे वह अन्य दिनों में रहती हैं।

Home / Meerut / Lunar Eclipse 2019: खग्रास चंद्र ग्रहण का नहीं पड़ेगा भारत में कोई असर, अन्य भ्रांतियां भी न रखें लोग, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो