scriptMeerut: सेना के ट्रक ने काफी दूर तक बाइक सवार दूधिये को घसीटा | meerut army truck hit dudhiya bike | Patrika News
मेरठ

Meerut: सेना के ट्रक ने काफी दूर तक बाइक सवार दूधिये को घसीटा

Highlights

गांधी बाग के पास टी-प्वाइंट पर हुआ हादसा
सेना के जवानों ने ही पुलिस को दी सूचना
Police ट्रक चालक के खिलाफ किया केस दर्ज

मेरठJan 27, 2020 / 07:07 pm

sharad asthana

vlcsnap-2020-01-27-19h00m02s293.png
मेरठ। सेना के ट्रक ने सोमवार (Monday) को बाइक सवार एक दूधिये को कुचल दिया। सेना (Army) का ट्रक दूधिए को काफी दूर तक घसीटता ले गया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना सदर बाजार थाना अंतगर्त गांधी बाग के पास टी-प्वाइंट पर हुई। हादसे के बाद ट्रक को छोड़कर चालक अपनी यूनिट में चला गया। सेना पुलिस ने खुद इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें

Bulandshahr: प्रेमिका से शादी करने के लिए मार दिया युवती को, हत्‍या करने के लिए दो साल पहले फंसाया था जाल में

मेरठ में दूध लाकर बेचता था

उलदेपुर गंगानगर निवासी जगवीर सिंह दूध लाकर मेरठ (Meerut) बेचता था। सोमवार सुबह वह दूध लेकर आया था। जब वह माल रोड पर कंपनी बाग के पास पहुंचा तो दूसरी ओर से आ रहे तेज गति सेना के ट्रक की चपेट में आ गया। बाइक और जगवीर काफी दूर तक सेना के ट्रक के साथ घिसटता चला गया। हादसा देख आसपास लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचित किया। सदर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सदर थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि टी-प्वाइंट पर हादसा हुआ है। ट्रक चालक पर केस दर्ज कर लिया गया है।

Home / Meerut / Meerut: सेना के ट्रक ने काफी दूर तक बाइक सवार दूधिये को घसीटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो