मेरठ

Coronavirus: मेरठ के प्राइवेट अस्पताल ने सम्प्रदाय विशेष केे लोगों के इलाज पर पाबंदी की कही थी बात, केस हुआ दर्ज

Highlights

मेरठ के वेलेंटिस कैंसर अस्पताल का मामला
अस्पताल प्रबंधन का विज्ञापन हुआ था वायरल
सीएमओ ने भी अस्पताल प्रबंधन को भेजा नोटिस

 

मेरठApr 19, 2020 / 09:11 pm

sanjay sharma

मेरठ। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर इन दिनों जब पूरा स्वास्थ्य विभाग जुटा है। समाज में इस दौरान सद्भाव बना रहे, इसकी भी कवायद चल रही है। ऐसे में मेरठ के प्राइवेट अस्पताल में कोरोना महामारी का खतरा बताकर एक धर्म विशेष के लोगों के इलाज पर पाबंदी लगाने की बात कही। साथ ही इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन ने विज्ञापन भी जारी कर दिया। जब यह विज्ञापन चर्चा में आया तो हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रबंधन ने अखबार में स्पष्टीकरण देकर माफी मांग ली। रविवार को इंचौली थाना के प्रभारी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में अस्पताल के संचालक अमित जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। सीएमओ डा. राज कुमार ने कहा कि हम इस मामले में अस्पताल प्रशासन को नोटिस भेज रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः कोटा से 27 छात्र-छात्राओं को लेकर बस पहुंची मेरठ, स्वास्थ्य विभाग की टीमें जांच में जुटी

यह है पूरा मामला

मेरठ के मवाना रोड स्थित वेलेंटिस कैंसर अस्पताल के प्रबंधन ने अखबार के विज्ञापन देकर तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों पर कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने का आरोप लगाया था। इसमें कहा गया कि तब्लीगी जमात से जुड़े कुछ विदेशी और भारतीय के देश के विभिन्न स्थानों पर जाकर व छिपे होने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है और मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अस्पताल ने अपने विज्ञापन में कहा था कि तब्लीगी जमात के संक्रमित लोगों को देशभर के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है, लेकिन ये लोग डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ के साथ बदतमीजी करते हैं। डॉक्टरों के निर्देशों को नहीं मानते। साथ ही साफ-सफाई संबंधी निर्देश भी नहीं मानते हैं। इस कारण न सिर्फ अन्य समाज बल्कि स्वयं धर्म विशेष के लोगों में भी ये संक्रमण फैला रहे हैं। यदि उन्हें हॉस्पिटल आना हो, तो खुद और एक तीमारदार की जांच कराएं। जांच रिपोर्ट निगेटिव हो, तभी अस्पताल आएं।
यह भी पढ़ेंः Meerut: लॉकडाउन के दौरान बाजार खुलने और भीड़भाड़ का वीडियो वायरल, एसएसपी ने शुरू कराई जांच

हड़कंप मचने के बाद मांगी माफी

वेलेंटिस कैंसर अस्पताल का विज्ञापन जारी होने के बाद यह अस्पताल चर्चा में आ गया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने अगले दिन विज्ञापन के जरिए स्पष्टीकरण देते हुए माफी मांग ली। इसमें कहा गया कि धर्म विशेष से जुड़े लोगों को प्रकाशित सूचना से ठेस पहुंची है। भूल से कुछ गलत संदेश चला गया, जो हमारा मकसद नहीं था। इसलिए अपने विज्ञापन का खंडन करने के साथ ही हम हृदय से खेद व्यक्त करते हुए माफी मांगते हैं।

Home / Meerut / Coronavirus: मेरठ के प्राइवेट अस्पताल ने सम्प्रदाय विशेष केे लोगों के इलाज पर पाबंदी की कही थी बात, केस हुआ दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.