scriptयूपी के इस शहर के बच्चे Astronaut रिकी आर्नोल्ड से करेंगे सीधी बात, एेसे सवाल करेंगे विद्यार्थी | meerut students will straight talk astronaut Ricky Arnold | Patrika News
मेरठ

यूपी के इस शहर के बच्चे Astronaut रिकी आर्नोल्ड से करेंगे सीधी बात, एेसे सवाल करेंगे विद्यार्थी

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के विद्या भारती इंटर कालेज के छात्र अंतरिक्ष स्टेशन में रह रहे रिक्की आर्नोल्ड से सीधे बात कर सकेंगे।

मेरठAug 23, 2018 / 02:27 pm

sanjay sharma

meerut

यूपी के इस शहर के बच्चे अंतरिक्ष यात्री रिकी आर्नोल्ड से करेंगे सीधी बात, ये सवाल करेंगे विद्यार्थी

मेरठ। उत्तर प्रदेश में पहली बार मेरठ के इस स्कूल के छात्र space station में रह रहे रिक्की आर्नोल्ड से सीधे बात कर सकेंगे। इसको लेकर स्कूल के छात्रों में कोतुहल है। छात्रों ने astronaut Riki Arnold से बात करने के लिए उनसे पूछे जाने वाले प्रश्नों को भी तैयार किया है। छात्रों में उत्सुकता है कि एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में कैसे रहते हैं उनकी दिनचर्या क्या होती है, वे कैसे नहाते हैं, कैसे बर्थडे मनाते हैं। अंतरिक्ष यात्री बनने के लिए कितने देश की भाषाएं आनी चाहिए। किस देश का समय अंतरिक्ष स्टेशन के समय से मिलता है? आदि-आदि।
यह भी पढ़ेंः पांच साल तक के बच्चाें के लिए अब नीले रंग का ‘बाल आधार कार्ड’, बनवाने का तरीका है बहुत आसान

आर्इएसएस से जुड़कर करेंगे बात

विद्या भारती इंटर कालेज शास्त्रीनगर के छात्र 23 अगस्त, गुरुवार दोपहर 12 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) के एस्ट्रोनॉट रिक्की आर्नोल्ड से सीधे जुड़कर उनसे बातचीत करेंगे। प्रदेश में किसी स्कूल में पहली बार अंतरिक्ष स्टेशन में रह रहे अंतरिक्ष यात्री से छात्र सीधे बात कर सकेंगे। स्कूल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के 20 स्कूलों के बच्चे इसमें शामिल होंगे। प्रभारी वर्षा कौशिक ने बताया कि यह मेरठ ही नहीं, प्रदेश में पहली बार ऐसा आयोजन होने जा रहा है जिसमें छात्र अंतरिक्ष से जुड़ी जिज्ञासा को सीधे अंतरिक्ष में रहने वाले यात्री से पूछ सकेंगे। स्पेस स्टेशन से बातचीत के लिए विज्ञान वर्ग के छात्रों को चुना गया है। एस्ट्रोनॉट रिक्की बच्चों के बीस सवालों का जवाब देंगे। इस बातचीत का प्रसारण देश ही नहीं विदेश में यूरोप में भी एफएम पर सुना जाएगा। स्कूल प्रधानाचार्य अंजना के अनुसार करीब एक वर्ष पूर्व इस आयोजन के लिए आवेदन किया गया था। अब स्कूल को यह अवसर मिला है, जिसमें बच्चों को खगोलीय घटनाओं की जानकारी मिल सकेगी।
यह भी पढ़ेंः बैंक के खाते में आधार कार्ड को लेकर यह जानकारी नहीं होगी आपके पास, जानिए इसके बारे में

एरिश संस्था कराती है बात

साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एंड मैथमेटिक्स को स्कूली बच्चों में प्रचारित करने वाली संस्था अमेचर रेडियो ऑन द इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (एरिश) स्कूलों को यह सुविधा प्रदान कराती है। संस्था ही स्कूली बच्चों व एस्ट्रोनॉट के बीच बातचीत का माध्यम बनती है। इस संस्था को अमेरिका की सेंटर ऑफ द एडवांसमेंट ऑफ साइंस इन स्पेस (सीएएसआइएस) और नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) से विशेष सहयोग प्राप्त है।

Home / Meerut / यूपी के इस शहर के बच्चे Astronaut रिकी आर्नोल्ड से करेंगे सीधी बात, एेसे सवाल करेंगे विद्यार्थी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो