scriptCCSU: एंट्रेंस के जरिए एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जून से | Online application process for ccsu admission from June 15 | Patrika News
मेरठ

CCSU: एंट्रेंस के जरिए एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जून से

Highlights
– कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में एंट्रेस के लिए प्रवेश परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में- जुलाई के अंतिम सप्ताह में होगी प्रवेश परीक्षा- प्रवेश के लिए जारी कर दिया नोटिफिकेशन

मेरठJun 10, 2020 / 12:13 pm

lokesh verma

ccs-university-meerut.jpg
मेरठ. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में एंट्रेंस के जरिए प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online application) 15 जून से 10 जुलाई तक लिए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) जुलाई के अंतिम सप्ताह में होने की उम्मीद है। छात्र एमफिल, बीपीएड, एमपीएड, एमएड एवं एलएलएम कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। छात्रों को फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी। विवि ने कैंपस एवं कॉलेजों में एंट्रेंस से प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। विवि के अनुसार छात्र निर्धारित तिथि में आवेदन करते हुए कैंपस में तय पते पर भेजेंगे। वेबसाइट पर आज प्रवेश प्रक्रिया के निर्देश अपलोड हो जाएंगे। आवदेन www.ccsuniversity.ac.in पर होंगे।
यह भी पढ़ें- एम्बुलेंस में गर्भवती की मौत मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की सिफारिश, सात निजी अस्पतालों को नोटिस जारी

इन कोर्स के लिए होंगे ये आवेदन

कैंपस एवं कॉलेजों में विभिन्न विषयों में जारी एमफिल, बीपीएड-एमपीएड, एलएलएम जबकि सिर्फ कैंपस के लिए एमएड कोर्स में आवेदन होंगे। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। छात्रों को समस्त प्रमाण पत्रों के साथ अपना फॉर्म कैंपस में स्पीड पोस्ट से भेजना होगा।
छात्रों के घर पहुंचेगी मार्कशीट

कोरोना संक्रमण काल में चौधरी चरण सिंह विवि प्रशासन परिसर को भीड़ मुक्त करने के उदेदश्य से छात्रों को सभी प्रकार की सुविधाएं घर बैठे मुहैया करा रहा है। इसी कड़ी में अब छात्रों को घर बैठे ही विवि की मार्कशीट मिलेगी। उनको विवि या फिर कालेज के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। इसके लिए विवि प्रशासन ने व्यवस्था बना दी है। फाइनल ईयर को छोड़कर बाकी सभी ईयर की मार्कशीट छात्रों के घर भेजी जाएगी।

Home / Meerut / CCSU: एंट्रेंस के जरिए एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जून से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो