scriptलोगों की यौन क्षमता पर बुरा असर डाल रहा कोरोना वायरस ! जानिए एक्सपर्ट की सलाह | people sexual ability is affected after Corona know expert advice | Patrika News
मेरठ

लोगों की यौन क्षमता पर बुरा असर डाल रहा कोरोना वायरस ! जानिए एक्सपर्ट की सलाह

सैक्सोलोजिस्ट ( Sexologist ) से कोरोना के ठीक हुए लोग ले रहे सलाह, सैक्सोलोजिस्ट ने बताई यौन क्षमता पर असर पड़ने की बड़ी वजह, यौन क्षमता पर असर पड़ने से पोस्ट कोविड लोग हुए परेशान

मेरठMay 24, 2021 / 10:38 pm

shivmani tyagi

कोरोना वायरस

corona virus

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ. कोरोना ( Corona virus ) से संक्रमित हुए व्यक्ति ठीक होने के बाद भी कई परेशानियों से घिर रहे हैं। चिकित्सक उन्हें ठीक होने के बाद भी सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या पूरी तरह से ठीक होने के बाद भी पोस्ट कोविड मरीजों की यौन क्षमता पर असर पड़ रहा है ? इस सवाल पर सैक्सोलोजिस्ट चिकित्सकों का मानना है कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ें

कोरोना से मरने वाले शिक्षक आश्रितों को सहायक अध्यापक और लिपिक पद पर नियुक्ति देगी सरकार

दरअसल, यौन चिकित्सकों ने ऐसा इस आधार पर कहा क्योंकि उनके पास ऐसे कई मरीजों ने संपर्क किया जो कि कोरोना पॉजिटिव थे और ठीक होने के बाद उनकी यौन क्षमता पर इसका बुरा असर पड़ा। चिकित्सकों के अनुसार इससे महिला और पुरूष दोनों ही तरह के लोग प्रभावित हो रहे हैं। यौन चिकित्सक ऐसे मरीजों को सावधानी बरतने और मानसिक रूप से खुद काे मजबूत करने की सलाह देने के साथ-साथ मेडिकल उपचार भी दे रहे हैं। उपचार के बाद लोग धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। सेक्सोलोजिस्ट ( Sexologist ) डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2020 में उनके पास पहला केस ऐसा आया था जो कि कोरोना पाजिटिव हो गया था। उसके बाद उसकी यौन क्षमता पर इसका असर पड़ने लगा। मरीज ने उनसे संपर्क किया। पहले तो उन्होंने भी इसे मरीज के मन का बहम समझा लेकिन इसके बाद उनके पास दर्जनों मामले आ गए। ये सभी कोरोना संक्रमित हुए थे और ठीक होने के बाद उनकी यौन क्षमता पर इसका असर पड़ा था। हालांकि बाद में सभी मरीज सामान्य हाे गए ठीक गए।

मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर करता है वायरस

सेक्सोलोजिस्ट डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर करता है। वायरस से व्यक्ति ठीक तो हो जाता है लेकिन वह फिर भी मानसिक रूप से अपने आपको स्वस्थ्य नहीं कर पाता जिसका असर सीधा व्यक्ति की यौन क्षमता पर पड़ता है। उन्होंने बताया कि ऐसे मरीजों को उन्होंने कुछ दवाइयों के साथ-साथ मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने की सलाह दी जिसके बाद वह ठीक हो गए। उन्होंने बताया कि कुछ महिलाओं को भी कोविड-19 के बाद ऐसी शिकायत हुई। उनके संपर्क में ऐसी कई महिलाएं आई जिनको ऐसी परेशानी थी लेकिन चिकित्सीय उपचार के बाद वे भी ठीक हो गई।

Hindi News/ Meerut / लोगों की यौन क्षमता पर बुरा असर डाल रहा कोरोना वायरस ! जानिए एक्सपर्ट की सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो