scriptpolice arrested man involve in dharm parivartan | अब्दुल से विक्की और अनिल बनकर चार युवतियों से की शादी, धर्मातरण के प्रयास में था आरोपी | Patrika News

अब्दुल से विक्की और अनिल बनकर चार युवतियों से की शादी, धर्मातरण के प्रयास में था आरोपी

locationमेरठPublished: Aug 22, 2021 01:32:32 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

विक्की के नाम पर बनवाया था डीए,अनिल सैनी के नाम पर आधार कार्ड। युवतियों का धर्मांतरण कराने से पहले ही चढ गया पुलिस के हत्थे। मुरादाबाद की दो युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर कर ली थी शादी।

arrest8.jpg
मेरठ। धर्मांतरण का खेल गुपचुप तरीके से चल रहा है। इसका खुलासा खुद मेरठ पुलिस ने किया। जब एक युवक को गिरफ्तर किया। युवक को नाम अब्दुल है और उसने विक्की और अनिल बनकर चार—चार युवतियों को अपने चंगुल में फंसाया और उनसे शादी कर ली। उसके मंसूबे इतने खतरनाक थे कि वह चारों युवतियों को शादी के बाद से धर्मांतरण करने के लिए दवाब डाल रहा था। युवतियों को मारपीटकर उनको डरा और धमका भी रहा था। समय पहले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। एक महिला ने तो शातिर अब्दुल की सच्चाई का पता चलने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। इस मुकदमे की पुलिस ने जब जांच की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.