scriptअंकल 500 ले लो, बस इस बार मुझे छोड़ दो, देखें वीडियो | Police not chalaned teenager during vehicle checking | Patrika News
मेरठ

अंकल 500 ले लो, बस इस बार मुझे छोड़ दो, देखें वीडियो

Highlights

पुलिस ने वाहन चेकिंग में पकड़ा किशोर
किशोर ने दिखाई रिश्वत देने की दरियादिली
सिपाही के सामने गिड़गिड़ाता रहा किशोर

मेरठSep 14, 2019 / 07:09 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर जहां सरकार सख्त रुख अपना हुआ है, वहीं शनिवार को बच्चा पार्क स्थित कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। 15 वर्षीय किशोर किसी काम से बच्चा पार्क की तरफ जा रहा था। तभी वहां पर यातायात के पुलिसकर्मी चेकिंग कर रहे थे। लाल रंग की टीवीएस बाइक लेकर ये किशोर जब बच्चा पार्क पहुंचा तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे रोका तो वह किशोर घबरा गया और पुलिस इंस्पेक्टर से कहने लगा- सर माफ कर दीजिए। आगे से कोई गलती नहीं करूंगा। मगर जब पुलिस इंस्पेक्टर ने उससे कागज मांगे तो वह कागज नहीं दे पाया।
यह भी पढ़ेंः अजित सिंह और जयंत चौधरी ने रालोद की मजबूती के लिए भाजपा की तर्ज पर बनाया ये मास्टर प्लान

काफी कहने के बावजूद भी जब उसने कागज नहीं दिए तो अपनी जेब में से 500 रुपये का नोट निकालकर ट्रैफिक हवलदार को रिश्वत देने का प्रयास किया। यह सब कैमरे में कैद हो गया। इस दौरान वहां ट्रैफिक इंस्पेक्टर भी पहुंच गए। उन्होंने भी उसको काफी समझाने का प्रयास किया, मगर वह उनको बार-बार कहता रहा। सर गलती होगी, पैसे ले लो और छोड़ दो। शायद उस किशोर को यह नहीं पता था की सरकार ने अब यातायात के नियम काफी सख्त कर दिए हैं। किशोर हाथ मे 500 रुपये लेकर काफी देर तक गिड़गिड़ाता रहा। इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। पुलिसवालों ने नाबालिग होने के कारण उसका न तो चालान काटा और न ही कोई पैसा लिया और उसे छोड़ दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो