मेरठ

Sawan Somvar 2020: बंद रहे मंदिरों के कपाट, निराश श्रद्धालु बाहर से दर्शन कर वापस लौटे

Highlights
– Sawan के पहले सोमवार को लोगों ने घरों में की शिव की पूजा- Coronavirus के चलते मंदिरों में भी बदल गए नियम- सुबह 5 बजे से ही पुलिस की गाड़ियों मंदिरों के आसपास रहीं तैनात

मेरठJul 06, 2020 / 01:17 pm

lokesh verma

मेरठ. भगवान शंकर का प्रिय महीना सावन ( Sawan Month ) 6 जुलाई से शुरू हो गया है, लेकिन कोरोना ( coronavirus ) महामारी की वजह से इस बार मेरठ ( Meerut ) मे सावन को लेकर वह उल्लास और भोले की भक्ति महानगर में नहीं दिखाई दी। जैसी वर्षों से दिखाई देती थी। कोरोना संक्रमण के चलते शिवालयों के बंद कपाट और मंदिरों के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। सुबह पांच बजे से ही मंदिरों के बाहर पुलिस की गाड़ियां मुस्तैदी से तैनात थीं, ताकि कोई मंदिरों में पूजा-अर्चना न कर सके। सभी सर्किल के सीओ और थानाध्यक्ष भी अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों की गश्त पर निकल गए। इस दौरान मंदिर पहुंचे श्रद्धालु बाहर से हाथ जोड़कर वापस लौट गए।
यह भी पढ़ें- इतिहास में पहली बार बंद रहेंगे इस ऐतिहासिक शिवालय के कपाट

सावन के पहले सोमवार दिखा कोरोना महामारी का असर

जैसा कि हम सब जानते ही हैं सावन का महीना शिव का प्रिय महीना है और इस महीने की व्रत-पूजा से वे बेहद प्रसन्न होते हैं और भक्त को मनचाहा आशीर्वाद देते हैं। इस बार सावन का महीना 6 जुलाई से शुरू हो गए और यह 3 अगस्त को समाप्त होगा। इस बार तो सावन शुरू भी सोमवार से हो रहा है जो कि बेहद शुभ है। इस बार सावन के महीने पर भी कोरोना महामारी का असर होगा और मंदिरों में पहले जैसी चहल-पहल व धूमधाम नहीं होगी। भक्तजनों का अपने घर में ही पूजा करना सही रहेगा क्योंकि मंदिरों के नियम भी कोरोना के चलते बदल गए हैं। इसके अलावा सावन के महीने में आयोजित की जाने वाली कांवड़ यात्रा भी इस साल नहीं होगी।
लोगों को घरों से ही त्योहार मनाने की सलाह

देशभर में फैली कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी त्योहारों को लोगों को अपने घरों में ही मनाने की सलाह दी जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना वायरस काफी तेजी से संक्रमित होता है और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में इसके फैलने का अनुमान भी ज्यादा रहता है। इस वजह से श्रद्धालुओं को इस साल सावन भी अपने घरों में रहकर ही भोले की पूजा-अर्चना की। बता दें कि सावन में हर साल लाखों श्रद्धालु भगवान शिव की विशेष रूप से आराधना और अभिषेक करते हैं, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के कारण मंदिरों में होने वाले जलाभिषेक पर रोक लगी रही। मंदिरों ने सावन के महीने में बड़ी संख्या में दर्शन करने के लिए आने वाले भक्तों के लिए पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन प्रशासन ने मंदिरों के कपाट खोलने की अनुमति प्रदान नहीं की।
एसपी सिटी डाॅ. एएन सिंह ने बताया कि सभी मंदिरों के बाहर एहतियात के तौर पर फोर्स तैनात की गई है। कहीं से भी जबरन पूजा-अर्चना का कोई समाचार नहीं प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़ें- प्रसिद्ध दूधेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 31 जुलाई तक बंद करने के आदेश जारी

Home / Meerut / Sawan Somvar 2020: बंद रहे मंदिरों के कपाट, निराश श्रद्धालु बाहर से दर्शन कर वापस लौटे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.