मेरठ

सपेरों की गुहार ‘या तो सांप का खेल दिखाने से प्रतिबंध हटाओ या फिर रोजगार दो योगी सरकार’

मेरठ में सपेरों के कई गांव हैं। इन गांवों में रहने वाले सपेरे पहले सांप का खेल दिखाकर अपना और परिवार का पालन-पोषण करते थे। लेकिन जब से सांप के खेल दिखाने पर प्रतिबंध लगा है तब से सपेरों के जीवन में अंधकार छा गया है।

मेरठOct 05, 2021 / 01:55 pm

Nitish Pandey

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में कमिश्नरी चौराहे पर नाजारा बदला हुआ था। सपेरा प्रजाति के लोग सोई हुई योगी सरकार को बीन बजाकर जगाने का काम कर रहे थे। अखिल भारतीय घुमंतू सपेरा विकास महासंघ के बैनर तले बीन बजाकर सरकार से अपना अधिकार मांगा। सपेरे द्वारा बजाए गए बीन की धुन ने कमिश्नरी पार्क में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों और अन्य प्रदर्शनकारियों को अपना मुरीद बना लिया और प्रदर्शन छोड़कर लोग सपेरों के आसपास जमा हो गए। काफी देर भी बीन बजाने के बाद महासंघ ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंप दिया।
यह भी पढ़ें

सीएमओ ऑफिस में भिड़े डॉक्टरों के दो गुट, जमकर चले लात घूसे वीडियो हुआ वायरल

परिवार चलाना मुश्किल- सुनाल नाथ

कमिश्नरी पर अखिल भारतीय घुमंतू सपेरा विकास महासंघ के पदाधिकारी पहुंचे और यहां बीन बजा कर प्रदर्शन किया। महा संघ के सुनील नाथ ने बताया कि आजादी के बाद से उनको गजट में अभी तक शामिल नहीं किया गया है। उनको अनुसूचित जाति और जनजाति में शामिल किया जाए। सांप के खेल दिखाने पर प्रतिबंध के बाद से उनको परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। सपेरों के साथ बच्चे भी आए हुए थे।
प्रदर्शन कर सपेरों ने बजाया बीन

उन्होंने कहा कि राज्य में सपेरा जाति को अभी तक किसी भी आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया है जबकि केंद्र सरकार व अन्य राज्यों ने एससी एसटी वर्ग में इस जाति को शामिल कर लिया है। हम पिछले काफी समय से अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हो सकी है। सपेरों ने प्रदर्शन कर बीन बजाना शुरू कर दिया।
आंदोलन की दी चेतावनी

उधर, इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में कई अन्य संगठन भी धरना प्रदर्शन कर रहे थे। जो बीन की धुन सुनकर सपेरों के पास पहुंचे और काफी देर तक बीन की धुन को सुनते रहे। काफी देर बीन बजाने के बाद सपेरों ने अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंप दिया। साथ ही शीघ्र समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी।
सीएम तक बात पहुंचाने की प्रतिनिधियों से की मांग

सुनील नाथ ने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम फिर से लखनऊ में धरना देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई भी जनप्रतिनिधि उसकी मद्द के लिए आगे नहीं आ रहा है। जबकि वोट लेने के लिए सभी गांव के चक्कर काटते हैं। सपेरों ने जनप्रतिनिधियों से भी मांग की है कि वे उनकी बात को मुख्यमंत्री योगी तक पहुंचाएं।
यह भी पढ़ें

शहर में प्रदूषण पर कसेगी नकेल, जल्द ही हाइवे पर दौड़ते नजर आएंगे बायो गैस वाहन

Home / Meerut / सपेरों की गुहार ‘या तो सांप का खेल दिखाने से प्रतिबंध हटाओ या फिर रोजगार दो योगी सरकार’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.