scriptGold Rate Today: सोने की बढ़ी हल्की चमक,चांदी की कीमतों में नरमी | Today Gold Rate | Patrika News
मेरठ

Gold Rate Today: सोने की बढ़ी हल्की चमक,चांदी की कीमतों में नरमी

Gold Price Today in Meerut : सोना 100 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा तो चांदी में 300 रुपये प्रतिकिग्रा की कमी

मेरठSep 15, 2021 / 08:51 am

lokesh verma

g7.jpg
Gold Price Today : मेरठ। सोने और चांदी के दामों में अस्थिरता का दौर फिर से शुरू हो गया है। आज बाजार भाव खुलने के बाद सोने के दाम (Gold Price) में हल्की सी तेजी दिखी तो चांदी की कीमत (Silver Price) आज फिर लगातार दूसरे दिन गिर गई। आज चांदी के दाम में 300 रुपये प्रति किग्रा की गिरावट दर्ज की गई तो वहीं सोने के दाम में 100 रुपये की मामूली तेजी देखी गई।
सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोना (24 carat gold) 48020 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया है। जबकि चांदी का भाव (Silver price) आज 64800 रुपये प्रति किग्रा हो गया। आज बुधवार को सोने के हाजिर भाव (spot price of gold) में मामूली तेजी देखने को मिल रही है। सोना (Gold) आज 100 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा तो चांदी 300 रुपये किलो सस्ती हुई है। पिछले साल अगस्त 2020 को सोना 58126 रुपये और चांदी 78004 रुपये पर पहुंच गई थी। इस लिहाज से चांदी (Silver)अब तक के अपने हाई रेट (high rate) से 13204 रुपये प्रतिकिग्रा तक सस्ती हो चुकी है। वहीं सोना भी अब तक के अपने हाई रेट से 10106 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ। सबसेे अधिक गिरावट चांदी के दामों (Silver rate) में हुई है। मेरठ सराफा बाजार एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और दूसरे शहरों के भाव में थोड़ा अंतर आ सकता है।
यह भी पढ़े: सोना—चांदी के दाम में तेज गिरावट,जानिए आज क्या रही कीमतें

बता दें कि मेरठ में जो रेट जारी किए जाते हैं वे इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य होते हैं। हालांकि, दिए गए रेट में जीएसटी को शामिल नहीं किया जाता है। सोना खरीदते-बेचते समय ग्राहक इन रेट के बारे में अपने सराफ को बता सकता है। मेरठ ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा0 संजीव अग्रवाल ने बताया कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन देश भर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी कैरेट की दर लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी (Gold & Silver) का कैरेट दर या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Home / Meerut / Gold Rate Today: सोने की बढ़ी हल्की चमक,चांदी की कीमतों में नरमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो