scriptअब नौ मार्च से शुरू होंगी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, यह हो गर्इ थी गड़बड़ी | University main exam start 9th march, revised scheme | Patrika News
मेरठ

अब नौ मार्च से शुरू होंगी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, यह हो गर्इ थी गड़बड़ी

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की तीन-तीन पालियों में होंगी परीक्षाएं, 12 मर्इ तक चलेंगी
 
 

मेरठMar 05, 2018 / 03:30 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में स्नातक और परास्नातक कक्षाओं की मुख्य परीक्षा के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। नौ मार्च से मुख्य परीक्षा शुरू होंगी। विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा- 2018 रेगुलर, प्राइवेट, एकल विषय, श्रेणी सुधार, बैक पेपर की परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। विश्वविद्यालय की परीक्षा पांच मार्च की जगह नौ मार्च से शुरू हो रही है। परीक्षाएं 12 मई तक चलेंगी। मुख्य परीक्षा में वस्तुनिष्ठ परीक्षा की समय अवधि दो घंटे है। बाकी की परीक्षाएं तीन पालियों में तीन-तीन घंटे की होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह सात बजे से दस बजे और दूसरी पाली की परीक्षा 11 बजे से दो बजे और तीसरी पाली की परीक्षा तीन बजे से छह बजे के बीच में है। पहले दिन बीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा है, जबकि बीए एजुकेशन, पॉलिटिकल साइंस और बीएससी केमिस्ट्री की परीक्षा सबसे आखिर में 12 मई को है। एलएलबी और एमए की मुख्य परीक्षा 10 मार्च से है। विवि के परीक्षा नियंत्रक नारायण प्रसाद ने बताया कि छात्र-छात्राएं अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः दरोगा की पत्नी की हत्या करने वाले की पुलिस से बढ़िया सेटिंग थी, इलाके के लोग थे एेसे परेशान…

यह भी पढ़ेंः जिग्नेश आैर भीम आर्मी की गुपचुप बैठकों ने उड़ार्इ भाजपा आैर बसपा की नींद!

परीक्षा केंद्रों में गड़बड़ी हुर्इ

विवि ने अपरिहार्य कारण बताते हुए परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया है। यह कारण परीक्षा केंद्रों में गड़बड़ी बतार्इ जा रही है। विवि ने डिबार कालेज को सेंटर बना दिया था। वहीं, गर्ल्स कालेजों में छात्रों का परीक्षा केंद्र बना दिया। जबकि कुछ परीक्षा केंद्रों की दूरी 40 किलोमीटर है। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में हुई गड़बड़ी को दूर करने के बाद दोबारा से परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। विवि ने परीक्षा केंद्रों में संशोधन कर दिया है। इसमें गर्ल्स कालेजों में से छात्रों का सेंटर हटा दिया गया है। डिबार कालेज को भी परीक्षा केंद्र बनने से बाहर किया गया है। वहीं जिन कालेजों की दूरी अधिक थी, उनके नजदीक के कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके लिए बुलार्इ गर्इ परीक्षा समिति की बैठक के बाद इन सभी परीक्षा केंद्रों पर सहमति के बाद जारी कर दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो