scriptयूपी बोर्ड 2020 का टाइम टेबल जारी, इस 10वीं की परीक्षा इस दिन से होगी शुरू, अप्रैल में ही रिजल्ट हो जाएगा घोषित | UP Board Exam 2020 timetable, 10 and 12 UP board exam 2020 | Patrika News
मेरठ

यूपी बोर्ड 2020 का टाइम टेबल जारी, इस 10वीं की परीक्षा इस दिन से होगी शुरू, अप्रैल में ही रिजल्ट हो जाएगा घोषित

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 समय सारिणी जारी (UP Board Exam Time Table 2020)
10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च तक चलेंगी
20 अप्रैल से 25 अप्रैल 2020 तक घोषित हो जाएंगे नजीते

मेरठJul 02, 2019 / 03:21 pm

Ashutosh Pathak

board

यूपी बोर्ड 2020 का टाइम टेबल जारी, इस 10वीं की परीक्षा इस दिन से होगी शुरू, अप्रैल में ही रिजल्ट हो जाएगा घोषित

मेरठ। 2019 -2020 नए शैक्षणिक सत्र की एक जुलाई से शुरुआत होते ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड ( UP Board ) कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2020 की समय सारिणी भी जारी कर दी है। जारी शेड्यूल के मुताबिक 10 और कक्षा 12 परीक्षा 2020 आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने परीक्षाओं का टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड किया है। छात्र वेबसाइट पर जाकर टाइम टेबल (UP Board Exam Time Table 2020) चेक कर सकते हैं।
2020 में होने वाली बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी ( February 18 ) से शुरू होकर 3 मार्च ( March ) 2020 को खत्म होगी। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी से 20 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी। शेड्यूल जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ( Deputy Chief Minister Dinesh Sharma ) ने कहा कि 55 लाख से अधिक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) बोर्ड 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2020 में भाग लेंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कैलेंडर स्कूलों द्वारा पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए मासिक कार्यक्रम निर्धारित करता है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि शैक्षणिक सत्र ( Academic session ) हर साल 200 से अधिक दिनों तक चले, जैसा कि पीटीआई द्वारा रिपोर्ट किया गया है।
इसके अलावा कॉपी मूल्यांकन कार्य ( assessment work ) 15 मार्च से शुरू होने कर 10 दिनों में समाप्त हो जाएगा, जबकि परिणाम 20 अप्रैल से 25 अप्रैल, 2020 के बीच घोषित किए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 10 जुलाई से शुरू होगा।
यूपी बोर्ड (UP board) की परीक्षाएं 2 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से लेकर सुबह 11:15 तक होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5:15 तक चलेगी। 10 की परीक्षाएं 12 दिनों तक चलेंगी, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिनों में खत्म हो जाएंगी

Home / Meerut / यूपी बोर्ड 2020 का टाइम टेबल जारी, इस 10वीं की परीक्षा इस दिन से होगी शुरू, अप्रैल में ही रिजल्ट हो जाएगा घोषित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो