मेरठ

UPTET 2019: यूपीटीईटी परीक्षा का पूरा कार्यक्रम जारी, दिवाली के बाद करें परीक्षा के लिए अप्‍लाई

Highlihts

उत्‍तर प्रदेश शिक्षक पात्रता (UPTET 2019) का पूरा शेड्यूल जारी
इस बार स्‍टूडेंट्स को मिलेगी राहत, जल्‍द आएगा रिजल्‍ट
UPTET 2019 Exam के लिए 31 अक्टूबर को जारी होगा विज्ञापन

मेरठOct 18, 2019 / 10:05 am

sharad asthana

मेरठ। उत्‍तर प्रदेश शिक्षक पात्रता (UPTET 2019) का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है। इस बार स्‍टूडेंट्स को राहत देते हुए इसका रिजल्‍ट जल्‍दी जारी किया जाएगा। मेरठ के अमात्‍य इंस्‍टीट्यूट के डायरेक्‍टर राजेश भारती का कहना है कि इस बार सबसे अच्‍छी बात यह है कि रिजल्‍ट जल्‍दी आएगा। पहले इसके लिए दो-तीन माह का इंतजार करना पड़ता था। इससे छात्रों को काफी राहत‍ मिलेगी।
यह भी पढ़ें

IPS पत्नी से 700 किलाेमीटर दूर है IAS पति की तैनाती, जानिए कैसे मनाया पहला ‘करवाचाैथ’

उत्‍तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल

उनका कहना है क‍ि UPTET 2019 की परीक्षा का पूरा कार्यक्रम जारी हो गया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की तारीख समेत परीक्षा और रिजल्‍ट का दिन आधिकारिक रूप से दे दिया गया है। उत्‍तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने इसका पूरा शेड्यूल जारी किया है।
यह भी पढ़ें

Knowledge@Patrika: डॉक्टर और नर्स के सफेद कोट पहनने की पीछे की सच्चाई आपको चौंका देंगी

यह है UPTET 2019 Exam का पूरा Schedule

– UPTET 2019 Exam के लिए 31 अक्टूबर 2019 तो विज्ञापन जारी किया जाएगा।

– अभ्‍यर्थी 1 नवंबर 2019 से परीक्षा के लिए अप्‍लाई कर सकेंगे।
– आवेदन करने की लास्‍ट डेट 20 नवंबर 2019 है।

– 21 नवंबर 2019 तक आवेदन शुल्क जमा होंगे।

– 22 नवंबर को अभ्‍यर्थी आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें।

– अभ्‍यर्थी अपने Admit card 12 दिसंबर 2019 तक वेबसाइट से अपलोड कर सकेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.