scriptRain Alert: कोहरे और ठंड के बीच होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया Alert | Weather Update heavy rain due to fog and cold Meteorological Department issued alert | Patrika News
मेरठ

Rain Alert: कोहरे और ठंड के बीच होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया Alert

Rain Alert: पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से एक बार फिर से दक्षिणी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। इसकी वजह से 2-3 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के हल्की बारिश हो सकती है।

मेरठJan 05, 2024 / 03:20 pm

Anand Shukla

weather-update-heavy-rain-due-to-fog-and-cold-meteorological-department-issued-alert

लखनऊ में अचानक से बारिश होने से ठंड बढ़ गई है।

rain alert मौसम ने एक बार फिर करवट लिया है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज हल्की बारिश हुई है। इससे अचानक से सर्द बढ़ गई। पहले ही ठंडी हवा और कोहरे के बीच बढ़ती गलन से लोग परेशान थे, अब बारिश देख लोग ठंड बढ़ने से लोग अधिक परेशान होंगे। मौसम विभाग के मुताबिक बुंदेलखंड व विंध्य क्षेत्र में बारिश होने की अधिक संभावना है। इसके साथ ही कई इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट किया गया है।
मौसम विभाग की मानें तो आगामी सात जनवरी तक कहीं- कहीं बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो सकती है। शुक्रवार को कानपुर से लेकर प्रयागराज तक कई इलाकों में बारिश देखने को मिली। हालांकि, सुबह कोहरे के साथ कड़ी ठंड देखने को मिली।
उत्तरी भाग में घने कोहरे का Alert
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार दक्षिणी हरियाणा के ऊपर अवस्थित पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिणी उत्तर प्रदेश में आगामी 2-3 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं, कई इलाकों में गरज के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है। जबकि प्रदेश के मध्यवर्ती तथा उत्तरी भाग में घने कोहरे के साथ शीतलहर देखने को मिलेगा।
इन जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट
गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
इन जिलों में बढ़ेंगी ठंड
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में शीत दिन होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

यूपी के रोडवेज बसों में 22 जनवरी तक बजेगा राम भजन, सरकार ने तैयार किया जबरदस्त प्लान

Hindi News/ Meerut / Rain Alert: कोहरे और ठंड के बीच होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया Alert

ट्रेंडिंग वीडियो