
Rain Alert: उत्तर प्रदेशवासी इस समय उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। पिछले करीब एक हफ्ते से बादलों की आवाजाही लगा रहती है लेकिन बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग का ताजा अपडेट सामने आया है। आईएमडी के मुताबिक 21 जुलाई से एक बार फिर से मानसून सक्रिय होगा। IMD ने अगले 24 घंटे में बारिश और आंधी- तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, हापुड़, नोएडा सहित आसपास के जिलों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।
मौसम विभाग ने सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी में हल्की बारिश हो सकती है।
मानसून ट्रफ लाइन भी अपने सामान्य से दक्षिण में स्थित है। जिससे भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके में 20 जुलाई से लगातार तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।
Updated on:
30 Oct 2024 01:15 pm
Published on:
21 Jul 2024 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
