scriptमायावती के इस खास सिपाही ने कहा- जनता ने दिया साथ, वह इनकी साजिश से हारे | Yakub Quraishi said after losing meerut-hapur lok sabha seat | Patrika News
मेरठ

मायावती के इस खास सिपाही ने कहा- जनता ने दिया साथ, वह इनकी साजिश से हारे

मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीट से भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल रहे विजयी
महागठबंधन प्रत्याशी याकूब कुरैशी 4729 वोटों से पराजित हुए
मेरठ प्रशासन पर जनता के भरोसे को चकनाचूर करने का आरोप लगाया

मेरठMay 27, 2019 / 09:16 pm

sanjay sharma

meerut

मायावती के इस खास सिपाही ने कहा- जनता ने दिया साथ, वह इनकी साजिश से हारे, देखें वीडियो

मेरठ। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी को चुनाव हारे हुए भले ही तीन दिन हो चुके हों, लेकिन उनके भीतर इसकी टीस आज भी है। वे अपनी हार का जिम्मेदार जिले की जनता को नहीं मान रहे। वे अपनी हार का जिम्मेेदार सीधे-सीधे मेरठ प्रशासन को ठहरा रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती के खास सिपाही याकूब कुरैशी ने कहा कि वह हारे नहीं हैं उनको हराया गया है। वह तो चुनाव जीते हुए थे। मेरठ प्रशासन ने उनको चुनाव हराया है। इसकी साजिश रची गई है। चुनाव हराने के लिए। याकूब भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल से 4729 वोटों से पराजित हुए थे।
खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

पीएम आैर सीएम के दबाव में किया

याकूब कुरैशी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दबाव में आकर मेरठ प्रशासन ने ये काम किया है। मेरठ की जनता ने तो उनको चुनाव जितवा दिया था। इसके लिए वह मेरठ की जनता का तहेदिल से धन्यवाद अदा करते हैं। वह जनता का यह अहसान कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा कि वह तन और धन से जनता के साथ हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा वालों ने साजिश कर उनको चुनाव में हरवाया है। वह पूरी तरह से चुनाव जीते हुए थे।
यह भी पढ़ेंः जीत की हैट्रिक लगाने वाले भाजपा के इस सांसद ने गठबंधन को लेकर कही बड़ी बात, देखें वीडियो

सभी दलों ने किया सहयोग

महागठबंधन प्रत्याशी ने कहा कि महागठबंधन के सभी दल उनके साथ थे। अंत तक उनके साथ लगे रहे, लेकिन अंतिम समय में मेरठ प्रशासन ने हेराफेरी शुरू की। जिसके कारण वह बुरी तरह से चुनाव हार गए। पूर्व विधायक याकूब कुरैशी ने कहा कि उन्हें चुनाव हारने का जरा भी दुख नहीं हैं क्योंकि जनता ने उन पर पूरा भरोसा जताया था। जिसके कारण वह इतने अधिक वोट प्राप्त कर सके, लेकिन जनता के इस भरोसे को मेरठ प्रशासन ने चकनाचूर कर दिया। पूर्व मंत्री कुरैशी ने कहा कि बेहतर होगा कि इस चुनाव को भूलकर हम आगे की तैयारी में जुट जाएं। जिससे कि आगे हम भाजपा को उसके किए की सजा बेहतर तरीके से दे सकें।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News/ Meerut / मायावती के इस खास सिपाही ने कहा- जनता ने दिया साथ, वह इनकी साजिश से हारे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो