scriptनवरात्र 2021 : विंध्याचल में पहले दिन उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, चारों तरफ जयकारे की गूंज | Mirzapur Navratri 2021 first day Vindhyachal devotees huge crowd | Patrika News
मिर्जापुर

नवरात्र 2021 : विंध्याचल में पहले दिन उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, चारों तरफ जयकारे की गूंज

Navratri 2021 – मां विंध्यवासिनी मंदिर में आज से नवरात्र मेले की शुरुआत – शारदीय नवरात्रि की आज से शुरु- नवरात्र में 9 दिनों तक मां दुर्गा के दिव्य रूपों की उपासना – नवरात्र 2021 इस बार 8 दिन तक ही होगा

मिर्जापुरOct 07, 2021 / 08:44 am

Sanjay Kumar Srivastava

नवरात्र 2021 : विंध्याचल में पहले दिन उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, चारों तरफ जयकारे की गूंज

नवरात्र 2021 : विंध्याचल में पहले दिन उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, चारों तरफ जयकारे की गूंज

मिर्ज़ापुर. Sharadiya Navratri 2021 शारदीय नवरात्रि की आज से शुरुआत हो रही है। नवरात्र में 9 दिनों तक मां दुर्गा के दिव्य रूपों की उपासना की जाती है। नवरात्र 2021 इस बार 8 दिन तक ही होगा। यह 7 अक्टूबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक चलेगा। विंध्याचल स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर में आज से नवरात्र मेले की शुरुआत हो गयी है। नवरात्र मेले के पहले दिन सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के लिए लाइन में लगे हुए हैं। हर तरफ भक्त जयकारा लगाते हुए मंदिर की तरफ बढ रहे। दूर-दूर से भक्त मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन कर रहे है। सुख समृद्धि की कामना कर रहे है। सुबह से अब तक एक लाख के करीब दर्शनार्थी दर्शन-पूजन कर चुके है
नवरात्र के पहले दिन भारी भीड़ :- विंध्याचल में नवरात्रि मेले के दौरान माँ विंध्यवासिनी धाम विन्ध्याचल में नवरात्र के पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। भोर में मंगला आरती के बाद शारदीय नवरात्र की शुरुआत हुई। जैसे ही आरती के बाद मंदिर के कपाट आम दर्शनार्थियो के दर्शन पूजन के लिए खोले गये भारी संख्या में दर्शनार्थियो की भीड़ मंदिर पर लाइन में लग कर माँ विंध्यवासनी के दर्शन के लिए जयकारे लगाते हुए मंदिर के गर्भ गृह की तरफ दर्शन के जाने लगी।
दूर दूर से आते हैं श्रद्धालु :- मंदिर जाने वाले मार्ग कोतवाली मार्ग और वीआईपी मार्ग पर सुबह से ही दूर-दूर तक लाइन लगी है। भारी संख्या में भक्त बिहार, झारखंड और उन्नाव के आसपास के जिलों से दर्शन के लिए यहां पहुंचे हैं। विंध्याचल में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में भक्त नवरात्र मेले में माँ विंध्यवानसी के दर्शन-पूजन के लिए यहां पर आते हैं।
सीसीटीवी कैमरे से निगरानी :- जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से मेला क्षेत्र को आठ जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया है। यहां पर एक हजार के लगभग सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। जोन और सेक्टर में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। इसके अलावा मेला क्षेत्र में ड्रोन तथा सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर के चारों तरफ बैकेटिंग की गयी है।
गर्भ गृह में प्रवेश प्रतिबंधित :- नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह का कहना है कि, मंदिर के दर्शन पूजन के लिए कम से कम समय लगे इसके लिए मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।

Home / Mirzapur / नवरात्र 2021 : विंध्याचल में पहले दिन उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, चारों तरफ जयकारे की गूंज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो