scriptकेन्द्रीय मंत्री कथेरिया पर बाल मजदूरी कराने का आरोप | 12-year-old found serving water at press conference called by minister Katheria | Patrika News
विविध भारत

केन्द्रीय मंत्री कथेरिया पर बाल मजदूरी कराने का आरोप

 इससे पहले कथेरिया पर पिछले साल फर्जी डिग्री का आरोप लगा था

May 24, 2015 / 11:55 am

शक्ति सिंह

ramshankar katheria

ramshankar katheria

आगरा। केन्द्रीय मानव संसाधान राज्यमंत्री रामशंकर कथेरिया एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं। उनके आगरा स्थित घर पर नाबालिग लड़के से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान काम कराने का मामला सामने आया है। हालांकि मंत्री ने इससे इनकार किया है।

12 साल के इस लड़के को कांफ्रेंस के दौरान पानी पिलाते और मिठाई बांटते देखा गया, इसके बाद उसने गिलास वापिस उठाए। यह प्रेस कांफ्रेंस सरकार का एक साल पूरा होने पर बुलाई गई थी। इस बारे में पूछे जाने पर मंत्री कथेरिया ने कहाकि, कहां श्रम है? घर का बच्चा है।

वहीं बच्चे ने बताया कि वह यहां काम करता है। इससे पहले कथेरिया पर पिछले साल फर्जी डिग्री का आरोप लगा था और इस पर काफी विवाद हुआ था।

Home / Miscellenous India / केन्द्रीय मंत्री कथेरिया पर बाल मजदूरी कराने का आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो