scriptउत्तराखंड में कोरोना वायरस के 305 नए केस मिले, 60 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा | 305 new cases of coronavirus found in Uttarakhand | Patrika News
विविध भारत

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 305 नए केस मिले, 60 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

Coronavirus in Uttarakhand : उत्तराखंड में राज्य पिछले 24 घंटे के दौरान एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है ।

Oct 29, 2020 / 07:59 pm

Vivhav Shukla

Corona news

Corona news

नई दिल्ली। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 305 संक्रमित मरीज मिले हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 61,566 हजार हो गया है। साथ ही 456 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को 11932 सैंपल जांच में निगेटिव मिले हैं।

बिहार में कोरोना के 2 लाख से अधिक मरीज हुए स्वस्थ, एक्टिव केस दस हजार से भी कम

राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 91.82% है। रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड की स्थिति देश से बेहतर हो गई है। यहां बीते 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है। इतना ही नहीं पिछले दो महीने से राज्य नें कोरोना की स्थिति सही बनी हुई है। इस लिहाज से कोरोना का प्रभाव अब लगातार कम हो रहा है।

पिछले 9 दिनों में भारत में किए गए कोरोना के एक करोड़ से भी अधिक टेस्ट

बता दें लगभग चार महीने के बाद प्रदेश में मौत का मामला सामने नहीं आया है। राज्य में संक्रमण के साथ-साथ मृत्यु दर भी कम हो रही है।

Home / Miscellenous India / उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 305 नए केस मिले, 60 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो