scriptCoronavirus: दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 161 मामले, आठ लोगों की मौत | 362 cases of corona virus in 24 hours in Delhi, eight people died | Patrika News
विविध भारत

Coronavirus: दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 161 मामले, आठ लोगों की मौत

Highlights

दिल्ली में पहली बार रिकवरी रेट 97.89 फीसदी हो गया है।
वहीं कुल 619501 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Jan 18, 2021 / 07:09 pm

Mohit Saxena

coronavaccine
नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 161 कोरोना वायास संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं करीब आठ लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन के अंदर 362 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 632590 हो गई है। दिल्ली में पहली बार रिकवरी रेट 97.89 फीसदी हो गया है। यहां पर सक्रिय मामले 2335 हैं। वहीं कुल 619501 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं अब तक 10754 लोगों की मौत हो चुकी है।
https://twitter.com/ANI/status/1351136698814636039?ref_src=twsrc%5Etfw
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 0.36 फीसदी रिकॉर्ड की गई है जो अब तक का सबसे कम है। दिल्ली में एक्टिव मरीजों की दर 0.4 फीसदी भी अब तक की सबसे कम दर पर दर्ज की गई है।
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट काफी कम

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट लगातार काफी कम हुआ है। कोरोना की तीसरी लहर अब खत्म हो चुकी है। हालांकि अभी भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। सभी लोग मास्क जरूर लगाए रहें। बीते डेढ़ माह में कोरोना की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। लोगों ने नियमों का सख्ती से पालन किया है, इसके कारण कोरोना संक्रमण में काफी कमी आई है। दिल्ली में लगभग 8100 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी थी।

Home / Miscellenous India / Coronavirus: दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 161 मामले, आठ लोगों की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो