scriptअचानक नदी में बहते दिखे 500-1000 रुपए के पुराने नोट, देखते ही टूट पड़े लोग | 500-1000 old currency found from river | Patrika News
विविध भारत

अचानक नदी में बहते दिखे 500-1000 रुपए के पुराने नोट, देखते ही टूट पड़े लोग

जब नदी में अचानक बहते दिखे पांच सौ और हजार रुपए के पुराने नोट।

Aug 31, 2018 / 05:13 pm

Kaushlendra Pathak

old currency

अचानक नदी में बहते दिखे 500-1000 के पुराने नोट, देखते ही टूट पड़े लोग

नई दिल्ली। नोटबंदी के दो साल पूरे होने वाले हैं। हाल ही में आरबीआई ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया है कि नोटबंदी के बाद ९९.३ फीसदी पुरानी करंसी जमा हो गई है। लेकिन, गुजरात में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया है। दरअसल, बडोदरा स्थित नर्मदा नदी में अचानक लोगों को पांच सौ और हजार रुपए के पुराने नोट बहते दिखे। इसके बाद उस नोट को पाने के लिए लोग टूट पड़े।
नहाने के दौरान लोगों की नोट पर पड़ी नजर

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहल मालसर गांव के कुछ लोग नर्मदा नदी में नहाने गए थे। तभी अचानक उन्हें पांच सौ एक हजार रुपए के दो पुराने नोट मिले। पहले तो उन्हें कुछ समझ में नहीं आया है। लेकिन, जैसे ही उन्होंने इधर-उधर नजर दौड़ाया तो सब हैरान रह गए। लोगों का कहना तथा कि नदी में कई सारे पुराने नोट बह रहे हैं। यह देख लोगों में नदी से नोट निकालने के लिए होड़ मच गई। नोट के लिए एक के बाद एक कई लोगों ने नदीं में छलांग लगा दी। देखते ही देखते नदी के अंदर लोगों की भीड़ लग गई और नोटों की लूट मच गई।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

कुछ देर बाद रमन मच्छी नाम के शख्स ने मामले की सूचना शिनोर पुलिस स्टेशन में दी। सूचना मिलते ही फौरन पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मौके से 1 हजार रुपए के 36 नोट और 500 रुपए के दो नोट मिले हैं। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कई ग्रामीण पुराने नोट नदी से निकालकर अपने साथ ले गए। लेकिन, सबको हैरानी इस बात की है कि आखिर ये नोट आए कहां से। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। लेकिन, आपको बता दें कि ये सभी अब किसी काम के नहीं हैं। बाजार में इसका को मूल्य नहीं रह गया है।

Home / Miscellenous India / अचानक नदी में बहते दिखे 500-1000 रुपए के पुराने नोट, देखते ही टूट पड़े लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो