scriptआधार के बगैर भी मिलेगा आयुष्मान भारत का लाभ, सरकार ने कहा- कोई नहीं रहेगा वंचित | Aadhaar is not compulsory for health scheme Ayushman Bharat Yojana | Patrika News
विविध भारत

आधार के बगैर भी मिलेगा आयुष्मान भारत का लाभ, सरकार ने कहा- कोई नहीं रहेगा वंचित

आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आधार कार्ड मांगा गया है लेकिन यह‘अनिवार्य‘नहीं है। आधार नहीं होने पर किसी व्यक्ति को योजना के लाभों से वंचित नहीं किया जाएगा।

Jul 12, 2018 / 05:58 pm

Chandra Prakash

Ayushman Bharat Yojana

आधार के बगैर भी मिलेगा आयुष्मान भारत का लाभ, सरकार ने कहा- कोई नहीं रहेगा वंचित

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी और दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत पर सरकार ने सफाई दी है। सरकार ने आज स्पष्ट किया कि आधार कार्ड नहीं होने पर किसी भी व्यक्ति को आयुष्मान भारत के लाभों से वंचित नहीं किया जाएगा।

सिर्फ पहचान के लिए मांगा जाएगा आधार

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा है कि कुछ अखबारों ने खबर दी है कि आयुष्मान भारत योजना का फायदा लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। मंत्रालय ने कहा है कि तथ्यात्मक तौर पर यह गलत है। मंत्रालय ने कहा है कि आधार अधिनियम की धारा 7 के तहत आयुष्मान भारत से संबंधित अधिसूचना में योजना लागू करने वाली एजेंसियों से केवल यह कहा गया है कि वे लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उनसे आधार कार्ड के बारे में पूछेंगे। लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आधार कार्ड मांगा गया है लेकिन यह‘अनिवार्य‘नहीं है। आधार कार्ड नहीं होने पर किसी व्यक्ति को योजना के लाभों से वंचित नहीं किया जाएगा।

आधार के अभाव नहीं रूकेगा इलाज

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने भी पुष्टि की है कि हम सभी योग्य लाभार्थियों को सेवा देंगे चाहे उनके पास आधार कार्ड है या नहीं। मंत्रालय ने कहा है कि अधिसूचना में यह प्रावधान किया गया है कि यदि किसी के पास आधार कार्ड नहीं है तो वह राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र , मनरेगा कार्ड आदि वैकल्पिक पहचान दस्तावेजों से योजना का लाभ उठा सकता है।

यह भी पढ़ें

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो पीएम नरेंद्र मोदी का नाम, कांग्रेस ने लिखा खत

हर तरह का पहचान पत्र होगा मान्य

आयुष्मान भारत योजना की जिम्मेदारी संभालने वाली एजेन्सियों से आधार नामांकन केन्द्र खोलने के लिए भी कहा गया है जिससे कि यदि किसी का आधार के लिए नामांकन नहीं हुआ है तो वह इसका नामांकन करा सके। मंत्रालय ने कहा है कि दिशानिर्देशों में साफ तौर पर कहा गया है कि यदि किसी के पास आधार नहीं है तो वह राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पहचान पत्र के अन्य दस्तावेजों का इस्तेमाल कर योजना का लाभ उठा सकता है।

Home / Miscellenous India / आधार के बगैर भी मिलेगा आयुष्मान भारत का लाभ, सरकार ने कहा- कोई नहीं रहेगा वंचित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो