scriptAAI suspends all flights due to cyclone Tauktae, Air Force also ready | चक्रवात तौकाते के कारण एएआई ने की सभी उड़ानें निलंबित, वायुसेना और नौसेना भी तैयार | Patrika News

चक्रवात तौकाते के कारण एएआई ने की सभी उड़ानें निलंबित, वायुसेना और नौसेना भी तैयार

locationनई दिल्लीPublished: May 16, 2021 10:51:39 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी ताजा चक्रवात अलर्ट में कहा गया है कि यह तूफान सोमवार शाम तक गुजरात तट के करीब पहुंच जाएगा। यह 18 मई की सुबह के समय गुजरात के भावनगर जिले में पोरबंदर में पहुंचेगा।

AAI suspends all flights due to cyclone Tauktae, Air Force also ready
AAI suspends all flights due to cyclone Tauktae, Air Force also ready

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना, नौसेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) चक्रवात तौकाते से पिनटने की तैयारी कर रहे हैं। चक्रवात से अगले कुछ दिनों में देश के पश्चिमी तट पर 'बहुत भारी' बारिश होने की संभावना है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ने रविवार सुबह 10 बजे तक भारी बारिश के अनुमानों के कारण लक्षद्वीप में अगत्ती हवाईअड्डे के लिए सभी निर्धारित उड़ानों को निलंबित कर दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.