script24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा आए कोविड 19 के नए केस, 4000 से ज्यादा लोगों की मौत | More than 3 lakh new cases of Covid 19, 4000 people died in 24 hours | Patrika News

24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा आए कोविड 19 के नए केस, 4000 से ज्यादा लोगों की मौत

Published: May 16, 2021 08:22:13 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

देश में सबसे ज्यादा हालत खराब कर्नाटक की है। जहां पर 41 हजार से ज्यादा नए केस देखने को मिले हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 6500 से कम केस देखने को मिले हैं।

More than 3 lakh new cases of Covid 19, 4000 people died in 24 hours

More than 3 lakh new cases of Covid 19, 4000 people died in 24 hours

नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटे में कोविड 19 के नए केस 3 लाख से ज्यादा आए हैं। जबकि 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। देश में सबसे ज्यादा हालत खराब कर्नाटक की है। जहां पर 41 हजार से ज्यादा नए केस देखने को मिले हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 6500 से कम केस देखने को मिले हैं। देश में कोरोना टेस्टिंग को लेकर नई गाइडलाइंस लागू हुई हैं। जिसके बाद देश में कोरोना के नए केस में गिरावट देखने को मिली है। जबकि मौत के आंकड़ों में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। आइए आपको भी बताते हैं कि कोविड के किस तरह के मामले देखने को मिल रहे हैं।

देश में कोविड की स्थिति
https://www.covid19india.org/ के आंकड़ों पर नजर दौड़ाए तो 24 घंटों में कोरोना के नए केस आंकड़े एक बार फिर से 3 लाख पार कर गए हैं। शनिवार को 3,10,580 नए केस सामने आए। जिसके बाद देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 36,13,515 हो चुकी है। जबकि कुल केसों की संख्या 2,46,83,065 हो गई है। बीते 24 घंटों में 3,62,367 लोग रिकवर हुए हैं। अगरी मौतों की करें तो 4075 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। जिसे बाद देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 2,70,319 हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : लॉकडाउन में आम लोगों के लिए आफत, लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल पर महंगाई

कर्नाटक के हालात नाजुक
देश में कर्नाटक के हालात काफी नाजुक देखने को मिल रहे हैं। यहां पर 41,664 नए केस सामने आए हैं, जबकि 349 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं महाराष्ट्र में कर्नाटक के मुकाबले भले ही कम केस आए हों, लेकिन मौतों की 960 है, जबकि नए केस 34,848 है। उसके बाद तमिलनाडु में नए केसों की संख्या 33 हजार से ज्यादा है और मौतें 303 हुई है। सबसे ज्यादा राहत देश की राजधानी दिल्ली में देखने को मिली है। जहां पर नए केसों की संख्या 6500 से कम हो गई है, जबकि मौतें 337 हुई हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो