विविध भारत

महाराष्ट्र के बाद अब इस राज्य में कोरोना का कहर, 24 घंटे में सामने आए इतने मामले

देश में कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान जारी है
शुक्रवार को 10 लाख 34 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया

नई दिल्लीMar 05, 2021 / 10:30 pm

Mohit sharma

महाराष्ट्र के बाद अब इस राज्य में कोरोना का कहर, 24 घंटे में सामने आए इतने मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी ( coronavirus Crisis ) के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान ( Corona Vaccination ) जारी है। कोरोना वैक्सीनेशन के तहत रोजाना देश के लाखों लोगों को वैक्सीन ( Corona Vaccine ) लगाई जा रही है। शुक्रवार को भी 10 लाख 34 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। लेकिन वैक्सीनेशन अभियान के बावजूद कोविड मरीजों की बढ़ रही संख्या ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग दोनों को चिंता में डाल दिया है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना ( Coronavirus in Delhi ) के मामलों में भारी उछाल देखने को मिला है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 312 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। जबकि इस दौरान कोरोना से पीडि़त तीन मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राजधानी में कोरोना के अब तक 6,40,494 के हो चुके हैं। हालांकि इस दौरान 6,27,797 लोग कोरोना को हराकर बिल्कुल स्वस्थ्य हो चुके हैं। लेकिन दुखद बात यह है कि इस बीमारी ने दिल्ली में 10,918 लोगों की जीवन लीला समाप्त कर दी है।

कोलकाता में PM मोदी की रैली की कैसी हो रही तैयारी, 1500 CCTV कैमरे और जानें क्या-क्या?

देश में अभी 1,76,319 सक्रिय मामले

ताजा रिपोर्ट के अनुसार | देश में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए मामलों की संख्या में तो थोड़ी गिरावट नजर आई लेकिन चिंताजनक रूप से मौतों की संख्या में बढ़ोतरी सामने आई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले एक दिन में 16,838 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 1,11,73,761 हो गई है। लेकिन इसी अवधि में 113 लोगों की मौत हो गई है। जबकि इससे पहले गुरुवार को कोविड के कारण 89 लोगों की मौत हुई थी और 17,407 नए मामले दर्ज किए गए थे। देश में कोरोनावायरस को लेकर एक और गंभीर बात यह है कि यहां सक्रिय मामलों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। इसमें एक ही दिन में 0.03 प्रतिशत की वृद्धि होने के बाद अब सक्रिय मामलों की दर 1.58 प्रतिशत हो गई है। देश में अभी 1,76,319 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 1,57,548 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देश में अब तक कुल 1,08,39,894 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अभी रिकवरी दर 97.01 प्रतिशत है।

Mumbai: एंटीलिया के बाहर मिली संदिग्ध कार के मालिक की लाश बरामद, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक औसत संख्या 9,000 से 12,000 के बीच और मृत्यु संख्या

विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोनावायरस के म्यूटेशन और नए वैरिएंट के कारण, साथ ही कोरोनावायरस प्रोटोकाल के पालन में ढिलाई बरतने के कारण ये मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि इससे पहले फरवरी के मध्य में अधिकारियों ने कहा था कि मामलों की दैनिक औसत संख्या 9,000 से 12,000 के बीच और मृत्यु संख्या 78 से 120 के बीच हो गई है।

Home / Miscellenous India / महाराष्ट्र के बाद अब इस राज्य में कोरोना का कहर, 24 घंटे में सामने आए इतने मामले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.