scriptAir India Flight Crash: गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने जताया दुख | Air India Flight Crash: Home Minister Amit Shah, Rajnath Singh, Rahul Gandhi, all leaders expressed grief | Patrika News
विविध भारत

Air India Flight Crash: गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने जताया दुख

HIGHLIGHTS

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ( DGCA ) के मुताबिक, एयर इंडिया की दुबई-कोझिकोड उड़ान (IX-1344) शुक्रवार की शाम 7.45 बजे लैंडिंग करते वक्त रनवे पर फिसल गई। इसके कारण विमान हादसे का शिकार हो गया।
यह विमान दुबई से आ रहा था। विमान में सवार यात्रियों में 128 पुरुष, 46 महिलाएं और 10 बच्चे थे।

नई दिल्लीAug 08, 2020 / 07:05 am

Anil Kumar

amit shah

Air India Flight Crash: Home Minister Amit Shah, Rajnath Singh, Rahul Gandhi, all leaders expressed grief

कोझीकोड। केरल के कोझीकोड ( Kozhikode ) में कारीपुर एयरपोर्ट ( Karipur Airport ) पर एयर इंडिया का विमान ( Air India Flight Crashed ) लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया। विमान में क्रू मेंबर समेत 191 यात्री सवार थे। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, 14 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। यह विमान दुबई से आ रहा था। विमान में सवार यात्रियों में 128 पुरुष, 46 महिलाएं और 10 बच्चे थे।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ( DGCA ) के मुताबिक, एयर इंडिया की दुबई-कोझिकोड उड़ान (IX-1344) शुक्रवार की शाम 7.45 बजे लैंडिंग करते वक्त रनवे पर फिसल गई। इसके कारण विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान रनवे से फिसलकर एक गहरे खाई में जा गिरा इससे विमान के दो टुकडे हो गए।

Kozhikode Airport पर फिसलकर दो हिस्सो में टूटा Air India का विमान, पॉयलट की मौत

जानकारी के अनुसार, बारिश की वजह से रनवे गीला होने के कारण यह हादसा हुआ है। DGCA ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत बचाव का कार्य जारी है। इस दुख हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने गहरा दुख जताया है।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

गृह मंत्री शाह और राहुल गांधी ने जताया दुख

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ) ने और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस दुखद हादसे पर दुख जताया है। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा- केरल के कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की दुखद दुर्घटना के बारे में जान कर दुखी हूं। एनडीआरएफ ( NDRF ) को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में मदद करें।

https://twitter.com/AmitShah/status/1291762421661667328?ref_src=twsrc%5Etfw

राहुल गांधी ने जताया दुख

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने भी इस हादसे पर संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- कोझीकोड में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की विनाशकारी खबर पर हैरान हूं। इस दुर्घटना में मरने वालों के दोस्तों और परिवार के प्रति गहरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1291764122304929803?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/DrSJaishankar/status/1291766604183683072?ref_src=twsrc%5Etfw

सीएम पिनाराई विजयन ने जताया दुख

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ( CM Pinarai Vijayan ) ने इस विमान हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने फौरन पुलिस और अन्य बलों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। विजयन ने तमाम अधिकारियों को बचाव और चिकित्सकीय मदद उपलब्ध कराने को कहा है।

https://twitter.com/vijayanpinarayi/status/1291761476835762182?ref_src=twsrc%5Etfw

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीड़ित परिवारों के प्रति जताई संवेदना

एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ( External Affairs Minister S. Jaishankar ) ने पीड़ित परिवारों और घायलों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है और कहा कि मैं उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं। हम आगे की जानकारी पता कर रहे हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Defence Minister Rajnath Singh ) ने इस विमान हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- केरल के कोझिकोड से विनाशकारी समाचार। कई यात्रियों को ले जा रहे एयर इंडिया की फ्लाइट हादसे में कई लोगों के जान गंवाने से मैं बहुत पीड़ित हूं। दु: ख की इस घड़ी में, मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

https://twitter.com/rajnathsingh/status/1291765095870001157?ref_src=twsrc%5Etfw

Home / Miscellenous India / Air India Flight Crash: गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने जताया दुख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो