scriptजम्मू कश्मीर के सभी निवासियों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ | All residents of JK will get the benefit of Ayushman Bharat | Patrika News
विविध भारत

जम्मू कश्मीर के सभी निवासियों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

Highlights

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये करेंगे ऐलान।
गृहमंत्री अमित शाह और उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद होंगे।

Dec 24, 2020 / 07:38 pm

Mohit Saxena

pm modi
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये जम्मू कश्मीर के सभी निवासियों के लिए स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत करेंगे। पीएम कार्यालय ने गुरूवार एक बयान में कहा कि योजना सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित करेगी।
राघव चड्ढा ने किया दावा, भाजपा के गुंडों ने दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय में तोड़फोड़ की

https://twitter.com/ANI/status/1342094103694123012?ref_src=twsrc%5Etfw
जम्मू कश्मीर के सभी लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य बीमा

इसमें वित्तीय जोखिम संरक्षण उपलब्ध कराने पर जोर होगा तथा इसके जरिये सभी लोगों सस्ती जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं होगी। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद होंगे। पीएमओ के अनुसार योजना के तहत जम्मू कश्मीर के सभी लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रति परिवार पांच लाख रुपये का वित्तीय कवर भी दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय का कहना है कि योजना का लाभ देशभर में कहीं भी लिया जा सकेगा। प्रधानमंत्री जन-आरोग योजना (पीएम-जेएवाई) के अंतर्गत पैनल में शामिल अस्पताल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yadsk

Home / Miscellenous India / जम्मू कश्मीर के सभी निवासियों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो