जयपुरPublished: Sep 03, 2018 01:12:26 pm
Shivani Singh
पर्यावरणविद का कहना है कि ऑल वेदर रोड की वजह से गंगा का सत्यानास हो रहा है।
नई दिल्ली। देश की सबसे विशाल व पवित्र माने जाने वाली नदी गंगा की हालत बद से बत्तर होती जा रही है। इसके पीछे का कारण चार धाम यात्रा के लिए बन रहा चार लेन वाला 'ऑल वेदर रोड'है। प्रसिद्ध पर्यावरणविद का कहना है कि यह 'ऑल वेदर रोड'सिर्फ और सिर्फ आपदा को निमंत्रण दे रहा है। प्रसिद्ध पर्यावरणविद हिमांशु ठक्कर का उनका कहना है कि इसकी जरूरत किसको है, दरअसल 'ऑल वेदर रोड' के नाम पर पूरी गांगा घाटी का सत्यानाश हो रहा है।