scriptNotebandi Effect: शादियों में कमी से 2 लाख नौकरियों पर संकट  | Almost 2 lakh wedding related jobs in trouble | Patrika News
विविध भारत

Notebandi Effect: शादियों में कमी से 2 लाख नौकरियों पर संकट 

एक सीजन में शादियों से करीब तीन लाख नौकरियां सृजत होती हैं। नोटबंदी से शादियां के खर्चे में जबरदस्त कटौती। 

Nov 30, 2016 / 10:17 am

रोहित पंवार

Indian Marriage

Indian Marriage

नई दिल्ली. एक सीजन में शादियों से करीब तीन लाख नौकरियां सृजत होती हैं। मगर नोटबंदी से शादियों के खर्चों में जबरदस्त कटौती हुई है। इसका असर दो लाख नौकरियां पर पड़ा है। एक अध्ययन इसकी तस्दीक करता है।


– 1.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होता है शादियों से देश में
– 03 लाख नौकरियां पैदा होती हैं एक सीजन में हर साल शादियों से
– 02 लाख नौकरियों पर संकट खड़ा हुआ नोटबंदी से
– 48 फीसदी ने शादी की तारीख तीन महीने आगे बढ़ाई
– 05 लाख से 05 करोड़ (औसतन) की शादी होती है देश में
– 50 फीसदी मांग बढ़ती है सोने की खरीद में एक सीजन में

Image result for indian marriage view

किनकी नौकरी पर असर

– बैंड बाजे वाले कम हुए
– कैटरिंग की सर्विस में कमी आई
– फूलों की सजावट के काम में कमी
– कपड़ों की खरीद में कमी
– लाइटिंग व डेकोरेशन से जुड़े काम में कमी

Related image

दस साल में बढ़ेगा कारोबार

– 50 फीसदी देश की आबादी 29 साल से कम
– 10 सालों में शादी से जुड़ा बाजार तेजी से बढ़ेगा
– 30 फीसदी का इजाफा होगा शादी के कारोबार में 

Home / Miscellenous India / Notebandi Effect: शादियों में कमी से 2 लाख नौकरियों पर संकट 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो