scriptAmritsar : "Holy Scripture Sahib" was established in Golden Temple on this day 416 years ago, know its importance | Amritsar : 416 साल पहले आज के दिन स्वर्ण मंदिर में हुई थी "पवित्र ग्रंथ साहिब" की स्थापना, जानें इसकी अहमियत | Patrika News

Amritsar : 416 साल पहले आज के दिन स्वर्ण मंदिर में हुई थी "पवित्र ग्रंथ साहिब" की स्थापना, जानें इसकी अहमियत

locationनई दिल्लीPublished: Aug 27, 2020 09:08:07 am

Submitted by:

Dhirendra Mishra

  • अमृतसर के हरमंदिर साहिब में 27 अगस्त के दिन ग्रंथ साहिब की स्थापना हुई थी।
  • ग्रंथ साहिब वह ग्रंथ है जिसका संपादन सिखों के 5वें गुरू अर्जुन देव ने भाई गुरुदास से करवाया था।
  • इस बार सिख पंथ के लोग अमृतसर में गुरु ग्रंथ प्रकाश की चौथी शताब्दी मना रहा है।

guru sahib
अमृतसर के हरमंदिर साहिब में 27 अगस्त के दिन ग्रंथ साहिब की स्थापना हुई थी।
नई दिल्ली। प्रत्येक धर्म में ग्रंथों का अपना एक विशेष महत्व होता है और दुनियाभर में इसके मानने वाले होते हैं। ठीक उसी तरह हर धर्म में कुछ पवित्रतम स्थान व ग्रंथ होते हैं। जैसे हिंदुओं में रामायण और अयोध्या, मुसलमानों में कुरान और मक्का, इसाइयों में बाइबिल आदि। यही स्थान सिखों में गुरू ग्रंथ साहिब को हासिल है। गुरु ग्रंथ साहिब पूजनीय व पवित्र ग्रंथ है। इसके साथ ही सिखों में अमृतसर का वही स्थान हासिल है जो हिंदुओं में अयोध्या का।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.